नवोदय विद्यालय के दो छात्र घायल, शोकेस के कांच गिरने से छात्रों को आई चोंटें

बालाघाट. नवोदय विद्यालय वारासिवनी में कक्षा छटवीं में अध्ययनरत दो छात्र घायल हो गये है. जिसमें एक छात्र को जिला चिकित्सालय और दूसरे छात्र को वारासिवनी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि आज बच्चे अन्य छात्रों के साथ बैठकर पढ़ाई कर रहे थे. इस दौरान ही शोकेस आलमारी का कांच गिरने से 11 वर्षीय सम्यक पिता बसंत तुरकर और निशांत घायल हो गये. कांच गिरने से सम्यक के गले में चोटें आई है, जबकि निशांत के हाथ में चोटे है. हालांकि दोनो छात्रों की हालत में सुधार है, सम्यक को ज्यादा चोटे के कारण उसे वारासिवनी से रिफर में जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया गया है.  

नवोदय विद्यालय वारासिवनी के शिक्षक रणवीर सिंह की मानंे तो दोनों छात्र कक्षा में अन्य बच्चों के साथ बैठकर पढ़ाई कर रहे थे, इस दौरान अचानक शोकेस में लगा कांच गिर गया. जिसमें सम्यक के गले में और निशांत के हाथ में चोटें आई है. घटना के बाद घायल छात्रों को तत्काल नवोदय विद्यालय के वाहन से वारासिवनी अस्पताल लाया गया. जहां से सम्यक को रिफर किये जाने पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.


Web Title : TWO STUDENTS OF NAVODAYA VIDYALAYA INJURED, STUDENTS HIT BY GLASS COLLAPSE OF SHOWCASE