शंकरघाट में नपा ने चलाया स्वच्छता महाअभियान

बालाघाट. शहर सहित जिले में महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धाभाव से मनाया गया. जिसमें श्रद्धालुभक्तों की कतारें लगी रही एवं शिवालयों में पूजन-अर्चन एवं अनुष्ठान किये गये. नगर पालिका परिषद द्वारा सिद्धपीठ शंकरघाट एवं महामृत्युंजय घाट जागपुर में व्यापक व्यवस्थाएं की गई थी. महाशिवरात्रि पर्व में भक्तों के बीच नगरपालिका ने स्वच्छता और सुंदरता का संदेश दिया. महाशिवरात्रि के अगले दिन 19 फरवरी की प्रातः  8 बजे नपाध्यक्ष श्रीमती भारती ठाकुर, पार्षदों एवं नपा कर्मियों ने शंकरघाट में स्वच्छता महाअभियान चलाकर मंदिर परिसर एवं नदी तट पर फैली सामग्री, विशेषकर पॉलिथिन को एकत्रित कर पूरे परिसर को व्यवस्थित किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा एक पौधा जरूर लगाये संकल्प के 2 वर्ष पूर्ण होने पर उनके संकल्प से जुड़कर विभिन्न प्रजाति के 5 पौधों का शंकरघाट में पौधारोपण किया गया. साथ ही सभी आमजनों से इस अभियान में जुड़कर अपने जन्मदिवस, विवाह वर्षगांठ या अन्य शुभअवसरों पर पौधारोपण करने की अपील नपा अध्यक्ष भारती ठाकुर ने की. नपाध्यक्ष सहित पार्षदो और नपा अमले ने परिसर एवं नदीघाट में श्रमदान कर सफाई की. नपाध्यक्ष ने स्वच्छता बनाये रखने और पर्यावरण एवं मानव स्वास्थ्य में घातक पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की अपील, नागरिकों से की.  


Web Title : NAPA LAUNCHES CLEANLINESS CAMPAIGN IN SHANKARGHAT