अब एक साथ 62 नये मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव

बालाघाट. यह जिले के लिए राहत की बात है कि जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा धीरे-धीरे कम होता जा रहा है, जहां जनवरी और फरवरी की शुरूआत में जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का आंकड़ा एक सैकड़ा से ज्यादा था. वहीं अब यह आंकड़ा कम होता जा रहा है. 5 फरवरी को 62 नये मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है. जिससे जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 287 हो गया है.

05 फरवरी को जिले के 62 मरीजों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव आये हैं. पूर्व में कोरोना पॉजिटिव आये 66 मरीजों के ठीक हो जाने पर 05 फरवरी को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 287 हो गई है. इन सभी मरीजों का होम आईसोलेशन में उपचार किया जा रहा है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 05 फरवरी तक कुल 10 हजार 970 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 10 हजार 613 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले मे 05 फरवरी तक 70 मरीजों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है. 05 फरवरी तक जिले में कोरोना टेस्ट के लिए 03 लाख 82 हजार 446 सैंपल लिये जा चुके है. 05 फरवरी को कोरोना टेस्ट के लिए 1076 सैंपल एकत्र किये गये है और 939 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, 1210 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी शेष है.  

05 फरवरी को कोरोना पॉजिटिव आये मरीजों में खैरलांजी क्षेत्र के 06, बालाघाट नगरीय क्षेत्र के 10 एवं ग्रामीण क्षेत्र के 08, बिरसा ग्रामीण क्षेत्र का 03, किरनापुर क्षेत्र के 02, लालबर्रा क्षेत्र के 07, लांजी ग्रामीण क्षेत्र के 09, वारासिवनी ग्रामीण क्षेत्र के 03 एवं नगरीय क्षेत्र के 02, बैहर ग्रामीण क्षेत्र का 01, कटंगी ग्रामीण क्षेत्र के 02 एवं नगरीय क्षेत्र के 02 एवं परसवाड़ा क्षेत्र के 07 मरीज शामिल है.


Web Title : NOW 62 NEW PATIENTS FOUND CORONA POSITIVE TOGETHER