मंत्री कावरे ने बघोली के आंगनवाड़ी में भेंट की सामग्री

बालाघाट. 5 फरवरी को आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने अपने गृह ग्राम बघोली स्थित आंगनवाडी में आओ आंगनवाड़ी गोद ले के तहत सामग्री भेंट की. मंत्री कावरे ने इस अवसर पर ग्रीन मेट, फर्श के लिए कारपेट, थाली, गिलास, चम्मच, कटोरी, चप्पल रखने का स्टैंड, कुर्सी, दीवार घड़ी एवं बाल्टी उपहार स्वरूप भेंट कर आंगनवाड़ी को समृद्धशाली बनाने की पहल की. इस अवसर पर मंत्री कावरे ने कन्या पूजन भी किया.

मंत्री कावरे ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर प्रदेश भर में आंगनवाड़ी गोद ले कार्यक्रम संचालित हो रहा है. जिससे पिछड़ी आंगनबाड़ियों को विकसित करने की संकल्पना साकार हो रही है. आंगनवाड़ी गोद लेकर हम अपनी सामाजिक सहभागिता निभा सकते हैं. प्रत्येक मनुष्य को अपनी सहभागिता समाज के अच्छे कार्यों में करनी चाहिए. कार्यक्रम में मुख्य रूप से परियोजना अधिकारी शैलेंद्र चौकसे, सुपरवाइजर श्रीमती कविता शुल्के, ग्राम प्रधान श्रीमती आशा कावरे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सरोज कावरे, श्रीमती सावित्री नागरे, श्रीमती दुर्गा कावरे, एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन, बच्चे एवं उनकी माताएं उपस्थित थी.


Web Title : MINISTER KAVRE PRESENTED THE MATERIAL AT THE ANGANWADI IN BAGOLI