नक्सल प्रभावित क्षेत्रो में पुलिस चला रही विशेष सर्चिंग अभियान

बालाघाट. देश के 12 नक्सली जिलो मंे शामिल बालाघाट में शांतिपूर्ण, चुनाव कराया जाना, पुलिस के लिए हमेशा चुनौती रही है, हालांकि बीते विधानसभा चुनाव में जिस तरह से बालाघाट पुलिस ने सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए थे, उससे पूरे जिले में चुनाव और पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही थी.  वहीं अब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देश पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में होने वाली निर्वाचन प्रक्रिया मे विशेष सतर्कता बरती जा रही है. जिसमें नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्रों सहित उन्हे मुख्यालय से जोड़ने वाले मुख्य मार्गों के पुल-पुलिया, घने जंगल, सुनसान मकान, अनावश्यक गड्डे, सडक किनारे की नालिया और झाडियां सहित अन्य स्थानों एंटीसबोटॉज एरिया की प्रतिदिन डॉगस्काट एवं बीडीडीएस की टीमों द्वारागहनता से सर्चिंग की जा रही है, ताकि चुनाव में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति का सामना ना करना पड़े.


Web Title : POLICE CONDUCTING SPECIAL SEARCH CAMPAIGN IN NAXAL AFFECTED AREAS