हनुमान जयंती पर वीर बजरंगी का स्वरूप धारण करेंगे आकाश रंगलानी

बालाघाट. हर साल की तरह इस साल भी 23 अप्रैल को हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर वीर बजरंगी का स्वरूप निकाला जाएगा. श्री हनुमान सेवादल समिति द्वारा कोविड के दो साल छोड़कर पिछले 6 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है.  आयोजन के इस सातवें वर्ष में हनुमान भक्त आकाश रंगलानी वीर बजरंगी का स्वरूप धारण करेंगे. इसके लिए उन्होंने 40 दिनों की तपस्या का संकल्प ब्रह्मचर्य व्रत का पालन, सुबह‘शाम विशेष तरह का व्यायाम, सात्विक भोजन और हनुमान भक्ति का पालन भी प्रारंभ कर दिया है.  जिसको लेकर चैत्र नवरात्र की दुर्गा पंचमी पर श्री त्रिपुर सुंदरी मंदिर के एक कक्ष में स्वरूप की स्थापना की गई. वहीं साधक आकाश रंगलानी ने सुबह पुराने राम मंदिर पहुंचकर हनुमान जी को चोला चढ़ाया.  

समिति ने बताया कि 17 अप्रैल को रामनवमी से शुभ अवसर पर स्वरूप का ट्रायल किया जाएगा और काली पुतली चौक पर रामनवमी की शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता जी को प्रणाम करने अपनी सेना के साथ जाएंगे. जबकि 23 अप्रैल की शाम श्री त्रिपुर सुंदरी मंदिर से हनुमान का स्वरूप धारण कर हनुमान जी की शोभायात्रा निकाली जाएगी. जो शहर का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी. जहां इसका समापन किया जाएगा.


Web Title : AKASH RANGLANI TO DRESS UP AS VEER BAJRANGI ON HANUMAN JAYANTI