ऑपरेशन प्रहार में पुलिस ने जब्त की 36 सौ लीटर शराब, प्रहार और प्रतिकार ही बना सकता है नशामुक्त समाज-एसपी

बालाघाट. मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर से 30 नवंबर तक नशे के खिलाफ अभियान के तहत जिले में बालाघाट पुलिस द्वारा चलाये गये ऑपरेशन प्रहार मंे पुलिस ने 36 सौ लीटर शराब बरामद की है. वहीं गांजा और नशीली टेबलेट के व्यापार का भांडाफोड़ किया. इसके अलावा स्कूलांे के पास टोबेको एक्ट के तहत प्रकरण भी पंजीबद्व किये.  

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के नेतृत्व में बालाघाट पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत जिले के सभी थाना और चौकियो में ऑपरेशन प्रहार के तहत ना केवल प्रहार किया बल्कि नशे के प्रतिकार के लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाया.  पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार जिले में नशे के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने अच्छी कार्यवाही की है. जिसमें लगभग 36 सौ लीटर शराब बरामद करने के साथ ही गांजा और नशीली टेबलेट के व्यापार का पर्दाफाश किया. वहीं एक हजार से ज्यादा स्थानों पर 2 अक्टूबर से लेकर 30 नवंबर तक जनजागरूकता अभियान चलाकर नशे के प्रति होने वाले नुकसान की जानकारी देकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. जिसका असर यह रहा कि अब पंचायतो को नशामुक्त बनाने की पहल हो रही हैं. उन्होंने बताया कि जहां ऑपरेशन प्रहार से नशे के खिलाफ कार्यवाही की गई. वहीं हमें इसका प्रतिकार भी करना पड़ेगा. खासकर युवा पीढ़ी नशे का प्रतिकार करें तो निश्चित ही नशामुक्त समाज हमें देखने को मिलेगा.


Web Title : POLICE SEIZE 3,600 LITRES OF LIQUOR IN OPERATION PRAHAR