पुलिस ने बेचे 5 लाख रूपए से ज्यादा के दुपहिया और चौपहिया वाहन

बालाघाट. जिले के कटंगी, ख्ैरलांजी, रामपायली और लालबर्रा थाना में विभिन्न अपराधो में जब्त किए दुपहिया और चौपहिया वाहनांे को पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियांे के निर्देशानुसार संबंधित थाना प्रभारियों ने नीलामी प्रक्रिया से बिक्री कर दिया. उक्त थानो में लंबे समय से खड़े दुपहिया और चौपहिया वाहनो में 84 दोपहिया वाहन, एक ट्रेक्टर और एक एम्बेसेडर कार की प्रक्रियानुसार नीलामी की गई. वाहनों की कुल नीलामी में पुलिस को 5 लाख 21 हजार 300 रूपए का राजस्व मिला. इस दौरान कटंगी थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले, खैरलांजी थाना प्रभारी संजयसिंह इक्का, रामपायली थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव और लालबर्रा थाना प्रभारी हेमंत नायक और टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर वाहनों की नीलामी प्रक्रिया को पूरा किया.


Web Title : POLICE SELL TWO WHEELERS AND FOUR WHEELERS WORTH OVER RS 5 LAKH