संत रविदासजी की मनाई गई 647 वीं जयंती, संत रविदास भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक-पाटिल

बालाघाट. 24 फरवरी को संत रविदास जयंती मुख्यालय मंे भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्धारा बुढ़ी स्थित संत रविदास प्रतिमा स्थल पर मनाई गई है. इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष सुरजीतसिंह ठाकुर, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री सिद्धांत पाटिल, नगर अध्यक्ष अखिलेश चौरे, भाजपा नगर उपाध्यक्ष डॉ. अक्षय कटरे, भाजयुमो नगर अध्यक्ष जैनेन्द्र कटरे, चेतन मराठा, संतोष सिंगारे, कृष्णा मेश्राम, कपिल सूर्यवंशी, नितिन मेश्राम, विशाल मेश्राम, पवन राकेश्वरी, दिपक लिल्हारे, दुर्गेश कुरील, कपिल बौद्ध, अभिषेक रामटेके, श्यामराव डोंगरे सहित अन्य लोग उपस्थित थे.  यहां भाजपा और मोर्चा पदाधिकारियों द्वारा संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका जयघोष किया.  

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा महामंत्री सिद्धांत पाटिल ने बताया कि संत शिरोमणी रविदास को गुरु रविदास, रैदास, रूहिदास और रोहिदास जैसे कई नामों से जाना जाता हैं. रविदास जयंती और माघी पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व होता है. संत रविवास जी बेहद धार्मिक स्वभाव के थे. वे भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे. संत रविदास जी ने भगवान की भक्ति में समर्पित होने के साथ अपने सामाजिक और पारिवारिक कर्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन किया. इन्होंने लोगों को बिना भेदभाव के आपस में प्रेम करने की शिक्षा दी, और इसी तरह से वे भक्ति के मार्ग पर चलकर संत रविदास कहलाये. उनके उपदेशों और शिक्षाओं से आज भी समाज को मार्गदर्शन मिलता है.  

भारतीय अनुसूचित जाति मोर्चा नगर अध्यक्ष अखिलेश चौरे ने बताया कि भारत की धरती पर कई महान संतों ने जन्म लिया, जिसमें संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का भी नाम शामिल है. संत गुरु रविदास जी महान संत थे. जिन्होंने प्रेम और सौहार्द्र का पाठ पढ़ाया. रविदास जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज से जाति भेदभाव को दूर करने और समाज सुधार व समाज कल्याण कार्यों में समर्पित कर दिया.  जिन्होंने समाज विभाजन को दूर करने पर जोर दिया और व्यक्तिगत आध्यात्मिक आंदोलन के लिए एकता को बढ़ावा दिया. संत रविदास जी कहते थे कि केवल भक्ति ही ईश्वर को पाने का एकमात्र रास्ता है. वे धार्मिक स्वभाव के भक्तिकालीन संत और महान समाज सुधारक थे. जिसके चलते प्रतिवर्ष उन्हें जयंती पर भजन कीर्तन कर उनको याद किया जाता है.  


Web Title : SANT RAVIDASJIS 647TH BIRTH ANNIVERSARY CELEBRATED, SANT RAVIDAS DEVOTIONAL SAINT AND GREAT SOCIAL REFORMER PATIL