पटवा-लखेरा समाज के युवा चंदन पटवा के आरोपियों को गिरफ्तार करें पुलिस, पटवा लखेरा समाज ने सौंपा ज्ञापन

बालाघाट. 24 फरवरी को पटवा-लखेरा समाज ने मुख्यमंत्री के नाम प्रशासन को ज्ञापन साैंपा और होशंगाबाद के बनखेड़ी चादौन में समाज के युवा चंदन पटवा की गोली-मारकर की गई हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किए जाने की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि यदि निर्धारित अवधि में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो पटवा लखेरा समाज आंदोलन करेगा.  

पटवा लखेरा समाज के जिलाध्यक्ष ए. एम. सुनेरी ने बताया कि पटवा-लखेरा समाज अन्य पिछड़ी जाति में आता है, जिस समाज के युवा चंदन पटवा की गत 20 फरवरी को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. होशंगाबाद जिले के बनखेड़ी तहसील अंतर्गत चादौन में हुई इस घटना में संलिप्त हत्यारों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. समाज के युवा सदस्य की हत्या के बाद से समाज दहशत और भय के माहौल में है. मामले में पुलिस कार्यवाही में हो रही देरी और आरोपियों के अब तक गिरफ्त से दूर होने से समाज आकोश व्याप्त है. हमने शासन, प्रशासन को 11 दिनों का समय दिया है, यदि 11 दिनो मंे समाज के युवा चंदन की हत्या में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तो समाज उग्र आंदोलन करेगा.  


Web Title : POLICE SHOULD ARREST THE ACCUSED OF CHANDAN PATWA, PATWA LAKHERA COMMUNITY SUBMITTED A MEMORANDUM