केन्द्रीय विद्यालय भरवेली में राजस्थानी महिला मंडल ने किया पौधारोपण, शाला प्राचार्य और स्कूली विद्यार्थियों के साथ रोपा पौधा

बालाघाट. हरित आवरण के साथ पर्यावरण बचाने में जुटी राजस्थानी महिला मंडल की बहनों ने पौधारोपण की कड़ी में 10 जुलाई को भरवेली केन्द्रीय विद्यालय के परिसर में शाला प्राचार्य, शालेय परिवार और स्कूली विद्यार्थियो के साथ पौधारोपण किया.  इस दौरान राजस्थानी महिला मंडल के पौधारोपण कार्यक्रम की अतिथि राधिका गोपाल सोनी के अलावा महिला मंडल अध्यक्ष ज्योति शर्मा,  पूर्व जिला अध्यक्ष राधा शर्मा, श्रीमती राधा शर्मा, प्राचार्य पंकज जैन, श्रीमती दीपशिखा जैन, शारदा शर्मा, अंजलि पालीवाल, ज्योति खेमकाजी, सविता किशोर शर्मा, किरण राजेंद्र शर्मा, किरण सोनी, शिक्षक डोंगरे, नीतीश, प्रदीप, संजू, मनोज सोनबिसरे सहित महिला मंडल की बहनें और विद्यार्थी उपस्थित थे.

अतिथि राधिका गोपाल सोनी ने कहा कि अगर हमें जीवन बचाना है तो वृक्ष लगाना होगा. केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य पंकज जैन ने कहा कि भूमि का श्रृंगार पेड़ है, हम पर्यावरण को बचाने की बात तो करते है लेकिन इसकी ओर ध्यान नहीं देते है, लेकिन  केंद्रीय विद्यालय, सदैव पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों में जुटा रहता है और हम स्कूली बच्चो में भी यह सोच पैदा करते है कि हम अपनी धरा,  भूमि हरा भरा रखें और अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाए ताकि हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके.  सर्व राजस्थानी महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती ज्योति शर्मा ने बताया कि राजस्थानी समाज द्वारा बालाघाट नगर सहित संपूर्ण जिले में पर्यावरण बचाने के संकल्प के साथ स्कूलों, छात्रावास और खुले स्थल पर पौधारोपण किया जा रहा है.

Web Title : RAJASTHANI MAHILA MANDAL PLANTS SAPLINGS AT KENDRIYA VIDYALAYA BHARVELI ALONG WITH SCHOOL PRINCIPAL AND SCHOOL STUDENTS