रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव: वात्सल्य आराधना ग्रुप और नारी मंच ने किया भजन संध्या का आयोजन

बालाघाट. देश के साथ ही विश्व के अनेक देशो मंे आगामी 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में होने जा रही भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव मनाया जाएगा. इससे पूर्व देश में 14 जनवरी से भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके निमित्त प्रतिदिन किसी ना किसी सामाजिक संस्था द्वारा कोई ना कोई आयोजन किया जा रहा है.  इसी कड़ी में वात्सल्य आराधना ग्रुप एवं नारी मंच द्वारा नगर के सिद्धपीठ हनुमान मंदिर काली पुतली चौक में भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसके साथ ही विवाहित स्त्री के परमसौभाग्य का प्रतिक हल्दी कुंमकुम से भी महिलाओं का तिलक किया गया.

वात्सल्य आराधना ग्रुप की प्रमुख श्रीमती मीना चावड़ा ने बताया कि अयोध्या में राममंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी पूरा देश शहर गली-गली पांच दिवसीय उत्सव मना रहा है. ऐसा लगता है रामजी अयोध्या में नहीं अपितु हमारे घरों में प्रतिष्ठित हो रहे हैं. पूरा वातावरण राम भक्ति में लीन है. हमने कभी देश, शहर और गांव में उत्साह उमंग और धार्मिकता का वातावरण नहीं देखा था, आज हम अपने आप को भाग्यशाली मानते हैं कि हमने राम राज्य तो नहीं देखा लेकिन आज वही राम राज्य स्थापित होते हुए देख रहे हैं. हम भी आज श्री राम के आने का  उत्सव मना रहे हैं. इसी परिपेक्ष्य में  वात्सलय आराधना ग्रुप एवं नारी मंच द्वारा आज काली पुतली चौक हनुमान मंदिर में भजन संध्या और हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम किया गया. जिसमें सभी बहनों ने अपने भजनों से भगवा राम के आने की खुशी जाहिर की. भजन संध्या के बाद   भगवान राम की आरती के साथ प्रसाद  वितरण किया गया. इस  कार्यक्रम में बहन श्रीमती लता ऐलकर, जिला पंचायत पूर्व प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, नारी मंच अध्यक्ष शांता तिवारी सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी.


Web Title : RAM LALLA PRAN PRATISHTHA MAHOTSAV: VATSALYA ARADHANA GROUP AND NARI MANCH ORGANIZE BHAJAN SANDHYA