रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाईगर की नए अध्यक्ष और सचिव ने ली शपथ

बालाघाट. रोटरी क्लब ऑफ बालाघाट टाईगर के नए अध्यक्ष भरत छुट्टानी और सचिव आशीष मिश्रा ने इंस्टालेशन सेरेमनी में अध्यक्ष और सचिव का कार्यभार संभाला. जिन्हें निवर्तमान अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चंदेल ने प्रभार सौंपा. निवर्तमान अध्यक्ष सामाजिक और स्वास्थ्य सेवाओ के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर किए गए कार्यो को नई कार्यकारिणी आगे बढ़ाएगी, ऐसा विश्वास है. जिसमंे अच्छा काम करने वाले रोटेरियन साथियों को बेस्ट रोटेरियन का अवार्ड भी दिया गया.

अध्यक्ष भरत छूट्टानी ने कहा कि समाज सेवा में रोटरी टाईगर की भूमिका अहम रहेगी. हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी क्लब की सेवाएं पहुंचाएंगे. पर्यावरण, शिक्षा, खेल स्वास्थ्य को लेकर टीम काम करेगी.   मुख्य अतिथि रोटेरियन आलम सिंह रूपरा ने कहा कि रोटरी टाइगर बालाघाट, जिले में समाज सेवा के क्षेत्र में इतिहास रचेगी. निचले वर्ग की सेवा में हमेशा क्लब अग्रणी काम करता है. अध्यक्ष नगर पालिका परिषद भारती सुरजीत ठाकुर ने कहा नगर में विकास की बात होती है या कोई सामाजिक कार्य की बात होती है तो समाज सेवा में प्रमुख रोटरी टाईगर की टीम हमेशा सामने होती है. मॉयल मैनेजर मयंक जैन ने कहा रोटरी क्लब जो बोलता है, वह कर दिखाता हैं. कार्यक्रम में नगर की विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं का भी सम्मान किया गया. जिसमें प्रमुख रूप से महावीर इंटरनेशनल, कदम संस्था, पूज्य सिंधी समाज, जिला वालीबाल संघ, योग आयोग समिति, जिला फुटबाल संघ, पंख संस्था, रक्षिका संगठन का सम्मान किया गया.

कार्यक्रम का सफल संचालन रोटेरियन डायरेक्टर तपेश असाटी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पीडीजी डॉ. निखिलेश त्रिवेदी, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभय सेठिया, महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष राकेश सचान, महेंद्र भाई, टाक कदम संस्था के संस्थापक सुरेंद्र तुरकर, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव जैन, अजय सोनी, पूज्य सिंधी समाज के अध्यक्ष अमर मंगलानी, योग आयोग के संरक्षक दशरथ बिसेन, जिला वालीबाल संघ कोच सुधीर तोमर, शैलेंद्र यादव, जयश्री सोनवाने, रोटरी रॉयल क्लब अध्यक्ष पुरुषोत्तम चावला, रोटरी क्लब वैनगंगा अध्यक्ष अखिल वैद्य, भानु प्रतापसिंह चौधरी, विशाल मंगलानी, सचिव आशीष मिश्रा, अभिषेक पांडे, कोषाध्यक्ष मुकेश ठाकुर, मोहित सचदेवा, महेंद्र देशमुख, विजय राय, विजय अग्रवाल, जसप्रीत पसरिचा, प्रजेश बिसेन, कमलजीत छाबड़ा, बलजीत छाबड़ा, संदीप असाटी, जतिन अग्रवाल, राकेश चिले, सुयश गुप्ता, इनर व्हील क्लब के अध्यक्ष मनीषा छूट्टानी, वर्षा चंदानी, ममता चंदेल, राधिका असाटी, गीतांजलि मिश्रा, सुरभि शर्मा, सरिता चौधरी सहित अन्य उपस्थित थे. कार्यक्रम का आभार सचिव आशीष मिश्रा ने व्यक्त किया.


Web Title : ROTARY CLUB OF BALAGHAT TIGER TAKES OATH AS NEW PRESIDENT AND SECRETARY