रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा का बालाघाट महोत्सव 26 से, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने किया आयोजन स्थल का भूमिपूजन

बालाघाट. आगामी 26 जनवरी से 04 तक नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा बालाघाट महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है.

जिसको लेकर आयोजन स्थल का भूमिपूजन 19 जनवरी को पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा किया गया. इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अध्यक्ष रोटे. राकेश चिले, चेयरमेन अखिल वैद्य, पीपी सीएमडी रोटे. रविन्द्र वैध सहित रोटेरियन साथी उपस्थित थे.  क्लब अध्यक्ष रोटे. राकेश चिले ने बताया कि 26 जनवरी से 04 फरवरी तक मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में आयोजित बालाघाट महोत्सव में व्यापार, मनोरंजन और स्वादिष्ट व्यंजन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद बालाघाटवासी उठा सकेंगे. जिसके लिए रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने तैयारी प्रारंभ कर दी है.  

रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अध्यक्ष रोटे. राकेश चिले ने बताया कि बालाघाट महोत्सव, बालाघाटवासियों का अपना उत्सव है, जिसमंे सहभागिता के साथ वह इसका आनंद उठाये. उन्होंने बताया कि विगत 17 सालों से आम जनता की मांग अनुरूप बालाघाट महोत्सव को साकार करने का काम हमारी टीम द्वारा किया जा रहा है. जिसमें क्लब के सिग्नेचर इवेंट के साथ ही हम जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है.  इस वर्ष नर्सरी से लेकर छटवीं कक्षा तक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, इंटर स्कूल नृत्य प्रतियोगिता, ऑन स्पॉट ड्राईंग प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी, बालाघाट गॉट टैलेंट, इंटर स्कूल गायन प्रतियोगिता, लिटिल चैंप और नए इवेंट के रूप में रब ने बना दी जोड़ी का आयोजन किया जाएगा.  

अध्यक्ष रोटे. राकेश चिले ने बताया कि इस बार चूंकि बालाघाट महोत्सव की शुरूआत 26 जनवरी गणतंत्र दिवस से हो रही है, इसके चलते एक शाम देश के नाम देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन के साथ ही विश्व और देश के पूज्यनीय भगवान श्रीराम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी में रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने तीन घंटे के रामलीला मंचन का आयोजन किया है. जिसमें जबलपुर के कलाकार प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर राजतिलक तक का रोल-प्ले करेंगे.


Web Title : ROTARY CLUB OF WAINGANGAS BALAGHAT MAHOTSAV TO BEGIN FROM MARCH 26, FORMER MINISTER GAURISHANKAR BISEN PERFORMS GROUNDBREAKING CEREMONY