राजघाट चौक पर मजदूरों से एसडीएम ने की चर्चा, अब जय हिंद टॉकीज के सामने शेड में एकत्र होंगें मजदूर

बालाघाट. आज दिनांक 7 अक्टूबर को एसडीएम बालाघाट सुश्री आयुषी जैन द्वारा राजघाट चौक में मजदूरों के कारण उत्पन्न होने वाली समस्या का निराकरण करने के उद्देश्य से निरीक्षण किया गया और वहां पर उपस्थित होने वाले मजदूरों से चर्चा की गई. इस दौरान तहसीलदार रामबाबू देवांगन, श्रम अधिकारी पी. एल. पिछोड़े, राजस्व निरीक्षक नगर पालिका एवं नगर पालिका के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

एसडीएम सुश्री जैन ने राजघाट चौक पर एकत्र होने वाले मजदूरों को बताया कि उनके लिए जय हिंद टॉकीज के सामने मैदान में नगर पालिका एवं श्रम विभाग द्वारा शेड बनाए गए हैं. इस स्थान पर सोमवार से मजदूर ठेकेदारों के लिए उपलब्ध रहेंगे. उन्होंने मजदूरों को समझाइश दी कि वे राजघाट चौक पर एकत्र न हों और अब जय हिंद टॉकीज के सामने वाले मैदान में बनाये गये शेड में ही एकत्र हों. इस दौरान उन्होंने जय हिंद टॉकीज के सामने मैदान में बनाये गये शेड का निरीक्षण कर नगर पालिका को आवश्यक साफ-सफाई और शेड में सुधार कर पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. राजघाट चौक में एकत्र समस्त मजदूरों कहा गया है कि वे आने वाले सोमवार से जय हिंद टॉकीज मैदान में बनाये गये शेड में उपस्थित रहे, समस्त ठेकेदार भी मजदूरों की जरूरत होने पर उसी स्थान पर एकत्र होंगें.


Web Title : SDM DISCUSSES WITH WORKERS AT RAJGHAT CHOWK, NOW WORKERS GATHERED IN SHEDS IN FRONT OF JAI HIND TALKIES