स्कूली बस पलटी, तीन छात्र घायल

वारासिवनी. एक निजी विद्यालय की स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार तीन स्कूली छात्र घायल हो गये. जिन्हें प्राथमिकी उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. बताया जाता है कि यह हादसा सड़क के सकरी होने की वजह से सामने आया हैं. घटना के पूर्व सामने से आ रहे वाहन को साईड देने के चक्कर में वाहन सड़क से नीचे उतर गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गया.  

घटनाक्रम के अनुसार घटना वारासिवनी के झाड़गांव में 2 दिसंबर सुबह करीब साढ़े सात बजे की हैं. घटना के वक्त बस में करीब 6 बच्चे सवार थे.  ग्रामीणों के अनुसार जब बस गांव से बच्चों को लेकर वारासिवनी की ओर आ रही थी. इसी दौरान गांव के मोड़ के पास एक वाहन खड़ा था. जिस वजह से स्कूल बस का चालक बस को किनारे से निकाल रहा था, इसी दौरान सड़क छोटी होने की वजह से बस सड़क से नीचे उतर गई और पूर्व सरपंच मोहेंद मुन्ना नगपुरे के खेत में पलट गई. घटना के तत्काल बाद ही आसपास के लोंगो ने दौड़कर बस के अंदर से बच्चों और ड्राइवर को बाहर सुरक्षित निकाला. इस घटना में कुछ बच्चों को मामूली चोट पहुुंची.  


Web Title : SCHOOL BUS OVERTURNS, THREE STUDENTS INJURED