सड़क हादसे में घायलों को एसडीएम ने अपने वाहन से भिजवाया अस्पताल, सड़क हादसे में तहसील कर्मी और एक अन्य घायल

बालाघाट. किरनापुर तहसील कार्यालय के सामने आज दो दुपहिया वाहनांे के टकराने से दो लोग घायल हो गये. जिन्हंे देखकर तत्काल ही किरनापुर एसडीएम ने अपने वाहन से उन्हें त्वरित उपचार के लिए भिजवाकर नेक आदमी का परिचय दिया.  बताया जाता है कि तहसील कार्यालय में ई-गवर्नेस में बतौर प्रबंधक कार्यरत 40 वर्षीय रमाशंकर पटले, मोटर सायकिल से तहसील कार्यालय की ओर आ रहे थे. इसी दौरान उनके तहसील कार्यालय की ओर मुड़ते ही पीछे से आ रही मोटर सायकिल ने उन्हंे टक्कर मार दी. जिसमें प्रबंधक रमाशंकर पटले सहित अन्य मोटर सायकिल में सवार तीन लोगों में महाराष्ट्र बिरसी निवासी 55 वर्षीय झनकलाल राहंगडाले को भी चोटें आने से दोनो ही घायल हो गये. जिन घायलों को देखकर एसडीएम ने अपना वाहन देकर उन्हंे तत्काल उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र किरनापुर भिजवाया. घायलों के साथ किरनापुर तहसीलदार भी अस्पताल पहुंचे. जहां बीएमओ ने दोनो ही घायलों को उपचार किया. दोनो का ही स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार चल रहा है.


Web Title : SDM SENT THE INJURED IN THE ROAD ACCIDENT TO THE HOSPITAL IN HIS VEHICLE, TEHSIL WORKER AND ANOTHER PERSON WERE INJURED IN THE ROAD ACCIDENT.