बस संचालको ने यात्री किराये में मचा रखी लूट, कार्यवाही के बाद भी नहीं सुधरे, सिवनी एवं बालाघाट आरटीओ ने संयुक्‍त कार्यवाही में पकड़ाये मामले

बालाघाट. त्‍यौहारों के सीजन में भोपाल एवं इंदौर की बसो में यात्रियों से अधिक किराया लिये जाने की शिकायतों पर परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा संज्ञान लेकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है. इसी कड़ी में 29 अगस्‍त को बालाघाट एवं सिवनी के आरटीओ द्वारा संयुक्‍त रूप से बालाघाट से भोपाल एवं इंदौर जाने वाली बसों की आकस्मिक जांच की गई है और यात्रियों से अधिक किराया लिये जाने पर बस संचालको से 47 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है.

जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सिवनी आरटीओ के 29  अगस्त को बालाघाट से भोपाल एवं इंदौर जाने वाली बसों की आकस्मिक जांच की गई है. जांच के दौरान यात्रियों से अधिक किराया लिया जाना पाया गया है जिस पर बस संचालकों से 47 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया है. परिवहन अधिकारी ने बताया कि 28 अगस्‍त को यात्रियों से अधिक किराया लिये जाने पर बस संचालकों से 23 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया था.

परिवहन अधिकारी ने बताया कि लंबी दूरी की बसों में निर्धारित से अधिक किराया लिए जाने पर यात्री जिला परिवहन कार्यालय बालाघाट में शिकायत कर सकते हैं, उनकी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने बताया कि बालाघाट से भोपाल सुपर लग्जरी एसी बस का किराया 1120 रुपये, बालाघाट से इंदौर सुपर लग्जरी एसी बस का किराया 1583 रुपए, बालाघाट से भोपाल स्लीपर बस का किराया 896 रुपये एवं बालाघाट से इंदौर स्लीपर बस का किराया 1267 रुपये निर्धारित है. इससे अधिक किराया लिए जाने पर बस संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.


Web Title : SEONI AND BALAGHAT RTO HAVE ARRESTED BUS OPERATORS FOR LOOTING PASSENGER FARES