महाशिवरात्रि पर पूज्य सिंधी पंचायत का शिव मेला 1 को

बालाघाट. विगत 60 से 65 सालों से पूज्य सिंधी पंचायत महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ श्रद्वा, भाव से मनाता आ रहा है इस वर्ष भी आगामी 1 मार्च मंगलवार को महाशिवरात्रि का पर्व सामाजिक लोगों द्वारा आस्थापूर्वक विधिविधान के साथ मनाया जायेगा.  

पूज्य सिंधी पंचायत उपाध्यक्ष कैलाश माधवानी ने सिंधु भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा शिव मेले का आयोजन महामृत्युंजय घाट (जागपुर घाट) पर किया गया है, यह मेला प्रातः 4 बजे से प्रारंभ हो जायेगा. जहां स्नान कर देवाधिदेव महादेव की पूजा अर्चना कर मेले में आने वाले सभी शिवभक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. उन्होंने सामाजिक लोगों सहित जिलेवासियों से अपील की है कि वह पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा आयोजित शिव मेले में पहंुचकर मां वैनगंगा के पावन जल से स्नान कर भगवान शिव के पूजन और महाप्रसाद में शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करें. उन्होंने बताया कि शिव मेले में शामिल होने वाले भक्तों के लिए बस सेवा की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा महिलाओं एवं पुरूषों के घाट में स्नान के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. पूजन के बाद सभी शिवभक्तों को महाप्रसाद का वितरण किया जायेगा. इस दौरान पूज्य सिंधी पंचायत के सभी पदाधिकारी ने लोगों से महाशिवरात्रि पर आयोजित शिव मेले में शामिल होने की आह्रवान किया है.


Web Title : SHIVA MELA OF PUJYA SINDHI PANCHAYAT ON MAHASHIVRATRI ON 1ST