भाजयुमो भाजपा परिवार का सबसे ऊर्जावान संगठन, भाजयुमो की प्रथम परिचयात्मक एवं संगठनात्मक आयोजित

बालाघाट. भाजयुमो प्रथम परिचयात्मक एवं संगठनात्मक बैठक 26 फरवरी शनिवार को दोपहर 2 बजे से जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजयुमो जिला अध्यक्ष भुपेन्द्र सोहागपुरे ने की. जबकि कार्यक्रम में मुख्य रूप से आयुष एवं जलसंसाधान राज्य मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन,पार्टी अध्यक्ष रमेश भटेरे, जिला पंचायत प्रधान श्रीमती रेखा बिसेन, पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश रंगलानी, युवामोर्चा प्रभारी संजय मिश्रा, भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लता एलकर, महामंत्री श्रीमती मौसम हरिनखेड़े प्रमुख रूप से उपस्थित थे. इसके अलावा बैठक में भाजयुमो के सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, जिला कार्यसमिति समिति के सदस्य आमंत्रित सदस्यों के अलावा भाजपा महिला मोर्चा के पदाधिकारी और सदस्य भी उपस्थित थे. इस बैठक में परिचय के साथ-साथ पार्टी की रीति-नीति, संगठन में किए जाने वाले कार्य, संगठन की पंच निष्ठा से वक्ताओं द्वारा अवगत कराया गया.   

युवा मोर्चा जिला मीड़िया प्रभारी रोमेश सोनवाने ने बताया कि बैठक का शुभारंभ महापुरुषों के चित्रों में माल्यार्पण एवं राष्ट्रगीत के साथ बैठक की विधिवत शुरूआत की गई एवं कई मुद्दों पर गहन चितन हुआ. जिसमें भाजयुमो द्वारा जिले में चलाए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा की गई. इस दौरान भाजपा के पदाधिकारियों ने अपने उद्बोधन से युवाओं में जोश भरने का कार्य किया. इस दौरान आयुष मंत्री ने कहा कि भाजयुमो भाजपा परिवार का सबसे ऊर्जावान संगठन है. संगठन द्वारा समय-समय पर आंदोलन को दिशा देकर अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने में अपनी भूमिका निभाई है और निभाते चला आयेगा. उन्होंने नई पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन को मजबूत करने पुरी लग्न और निष्ठा के साथ कार्य करने को कहा.  

इस दौरान भायजुमो जिला अध्यक्ष भुपेन्द्र सोहागुपरे ने बताया कि नई जिला कार्यकारिणी में कुल 24 सदस्यों को शामिल किया गया है. बैठक में भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी रोमेश सोनवाने, जिला महामंत्री गौरव मोनू श्रीवास्तव, संजय ब्रम्हे, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष जैनेंद्र कटरे, ग्रामीण युवा मोर्चा अध्यक्ष शैलेंद्र पटेल, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष योगराज टेंभरे, मोनिल जैन, जिला मंत्री अमन गांधी,सह कार्यालय मंत्री, राहुल जेमी, जिला कार्यालय मंत्री संकेत सुराना, अजय सुखदेवे, विकास कुमार, शिवम बाकले, करण वैद्य, पंकज घोरमारे,राहुल धारने, अनमोल रामटेके, राम मिश्रा, हिमांशु चौकसे, अक्षय कटरे, शिवम बिसेन सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद थे.


Web Title : BJYM, THE MOST ENERGETIC ORGANISATION OF THE BJP FAMILY, THE FIRST INTRODUCTORY AND ORGANISATIONAL EVENT OF THE BJYM