सतगुरू नानक प्रगटिया...., गुरूद्वारा में मनाया गया श्री गुरूनानक देवजी का 550 वां प्रकाश पर्व, बड़ी संख्या में लोग पहुंचे गुरूद्वारे

बालाघाट. आज 12 नवंबर को सिक्ख समाज के प्रथम गुरू श्री गुरूनानक देवजी का 550 वां प्रकाश पर्व बालाघाट में बड़ी ही श्रद्वा, उमंग, उत्साह और भक्तिभाव के साथ मनाया गया. जहां बड़ी संख्या में लोग गुरूद्वारे पहुंचे और माथा टेककर आशीर्वाद लिया. श्री गुरूनाक देवजी के 550 वें प्रकाश पर्व पर दिन भर गुरूद्वारे में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिसमें गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के अलावा साध संगत मौजूद रही. आज श्री गुरूनानक देवजी का के प्रकाश पर्व पर गुरूद्वारे में कीर्तन समागम, अरदास और लंगर का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित किया.  

श्री गुरूनानक देवजी के आज 550 वें प्रकाश पर्व पर गुरूद्वारे में श्री गुरूग्रंथ साहिब जी का प्रकाशोत्सव विशेष दीवान की आरंभता, अखंड पाठ साहिब की संपूर्णताई, अलौकिक कीर्तन समागम में भाई जितेन्दरसिंघ हजुरी जत्था बालाघाट एवं बाहर से आये रागी जत्था अमृतसर से पहुंचे भाई अमनदीपसिंघ जी द्वारा शब्द कीर्तन से संगतो को निहाल किया. दोपहर अरदास उपरांत दिवान की संपूर्णताई के पश्चात लंगर की सेवा हुई ओर बड़ी संख्या में लोगों ने गुरूनानक देवजी का प्रसाद ग्रहण किया. रात्रि में अलौकिक कीर्तन समागम का आयोजन किया गया. जिसमें सिक्ख धर्मावलंबी मौजूद रहे तथा गुरू पर्व मनाया.  

गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा ने किया रक्तदान

श्री गुरूनानक देवजी के 550 वें प्रकाश पर्व को मुख रखते हुए गुरूद्वारा श्री गुरूसिंघ सभा द्वारा रक्तदान की मुहिम प्रारंभ की गई. जिसमें आज बड़ी संख्या में सिक्ख समाज के पुरूषों और महिलाओं ने भी रक्तदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा. अब प्रतिवर्ष गुरू श्री गुरूनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरूसिंघ सभा द्वारा रक्तदान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी मुख्य सेवादार कुलविंदरसिंघ सौंधी ने जिलेवासियों को प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए कहा कि आज श्री गुरूनानकदेवजी के प्रकाश पर्व पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. जिसमे इस वर्ष से प्रकाश पर्व पर रक्तदान कार्यक्रम की नई पहल गुरूद्वारा सिंघ सभा द्वारा की गई है. श्री गुरूनानक देवजी के 550 वें प्रकाश पर्व पर 50 यूनिट रक्तदान किया गया. गौरतलब हो कि प्रति रविवार मुख्यालय के जिला चिकित्सालय मंे गुरूद्वारा सिंघ सभा लोगों को भोजन कराती है. इस मुहिम से रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा ने भी जुड़कर मानव सेवार्थ की बात कही है. रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा अध्यक्ष सीए बलजीतसिंघ छाबड़ा ने कहा कि प्रतिवर्ष प्रकाश पर्व पर रक्तदान कार्यक्रम और प्रति रविवार जिला चिकित्सालय में लोगों को भोजन कराने की गुरूद्वारा सिंघ सभा की मुहिम से रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा भी मानव सेवार्थ के भाव से जुड़कर कार्य करेगी. इस दौरान गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी मुख्य सेवादार कुलविंदरसिंघ सौंधी, उपाध्यक्ष हरचरणसिंघ नरडे, नरेन्द्रसिंघ छाबड़ा, सचिव रविन्दरसिंघ भाटिया, सहसचिव जयप्रीत कौर भाटिया, कोषाध्यक्ष गुरदीपसिंघ गंभीर एवं साध संगत जी उपस्थित थे.


Web Title : SHRI GURU NANAK DEVJIS 550TH PRAKASH PARV CELEBRATED AT SATGURU NANAK PRAGTIA...., GURUDAS, A LARGE NUMBER OF PEOPLE ARRIVE GURUDWARA