150 तीर्थ यात्रियों को लेकर बालाघाट से काशी के लिए रवाना हुई विशेष ट्रेन

बालाघाट. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 18 अगस्त को बालाघाट रेलवे स्टेशन से 150 तीर्थ यात्रियों के साथ विशेष ट्रेन काशी (वाराणसी) की तीर्थ यात्रा के लिए रवाना हुई. बालाघाट रेलवे स्टेटशन पर तीर्थ यात्रियों का नपा अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, पार्षद,  संयुक्त कलेक्टशर के. सी. ठाकुर, एस. डी. एम. गोपाल सोनी, जेडआरयूसी सदस्य मोनिल जैन द्वारा  किया गया. तीर्थयात्रियों की यह विशेष ट्रेन काशी (वाराणसी) से 21 अगस्त को वापस बालाघाट पहुंचेगी. मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के अंतर्गत होने वाली काशी (वाराणसी) यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए भोजन, ठहरने आदि की सम्पूर्ण व्यवस्था निःशुल्क रहेगी.  उल्लेखनीय है कि म. प्र. सरकार द्वारा 60 वर्ष या उससे अधिक की आयु के बुजुर्गों को जो आयकर दाता नहीं है और म. प्र. के निवासी है, अपने खर्च पर तीर्थयात्रा कराई जाती है.  


Web Title : SPECIAL TRAIN CARRYING 150 PILGRIMS LEAVES BALAGHAT FOR KASHI