बिठली गौशाला से अवैध रूप से बेचा जा रहा था डीएपी उर्वरक, कृषि विभाग ने की कार्यवाही

बालाघाट. उपसंचालक कृषि राजेश खोब्रागढ़े ने बताया कि वारासिवनी तहसील के अंतर्गत बिठली की गौशाला से अवैध रूप से उर्वरक का विक्रय किये जाने की शिकायत मिलने पर उनकी टीम द्वारा 18 अगस्‍त को बिठली गौशाला में जाकर छापामार कार्यवाही की गई है. इस दौरान प्रोमो ब्राण्‍ड के डीएपी की 07 बोरियां एवं बायो डीएपी की 04 बोरियां जब्‍त की गई है. इस दौरान बताया गया‍ कि ग्राम लड़सड़ा के सुरेश बिजेवार द्वारा किसानों को यह उर्वरक विक्रय किया जा रहा है. उपसंचालक खोब्रागड़े ने बताया कि जब्‍त किया गया डीएपी अवैध रूप से विक्रय किया जा रहा था जबकि इसके न तो कोई बिल पाये गये और न ही विक्रय का लाइसेंस पाया गया है. प्रथम दृष्‍ट्या यह उर्वरक अमानक एवं अवैध प्रतीत हो रहा है. उर्वरक विक्रेता के लिए थाने में एफआईआर की कार्यवाही की जा रही है.


Web Title : DAP FERTILIZER WAS BEING SOLD ILLEGALLY FROM BITHLI GAUSHALA, AGRICULTURE DEPARTMENT TOOK ACTION