स्कूल में विद्यार्थियों और ग्रामीणों की निःशुल्क जांच, विद्यार्थियों को बैग और स्कूल सामग्री का वितरण

बालाघाट. 18 अगस्त शुक्रवार को लालबर्रा विकासखंड के जन शिक्षा केन्द्र कनकी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला गोंडीटोला (बुट्टा हजारी) में आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. रमेश सेवलानी तथा समाजसेवी बच्चुमल वाधवानी और उनकी टीम  द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें शाला के बच्चों तथा ग्रामवासी का आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. रमेश सेवलानी द्वाारा उपचार कर उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई. साथ ही पर्यावरण का संदेश देते हुए शाला परिसर में पौधारोपण किया गया. इसके साथ ही शाला के बच्चों को 25 स्कूल बैग, कॉपी, पेन और समाजसेवी एलआईसी अभिकर्ता मुकेश पटले द्वारा शाला के बच्चों को स्केल, पेंसिल, रबर एवं कटर वितरित किया गया. इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बुट्टा हजारी के सरपंच चंद्रकिशोर बघेल, शाला के प्रभारी प्रधानपाठक योगराज येरपुडे़, शिक्षक राजेंद्र तुरकर, गर्रा सलाईटोला प्रधानपाठक पृथ्वीलाल पटले, हायक सचिव संतोष डोरस, पूर्व पंच  लक्ष्मणसिंह मर्सकोले, एसएमसी अध्यक्ष योगेश हीरापुरे, पंच दिलीप उईके, पूर्व सरपंच चेतनलाल टेंभरे, रसोईयां श्रीमती सेवका तुमसरे सहित अन्य उपस्थित थे.  


Web Title : FREE CHECK UP OF STUDENTS AND VILLAGERS IN THE SCHOOL, DISTRIBUTION OF BAGS AND SCHOOL MATERIALS TO THE STUDENTS