नपा ने रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल का किया सुदृढ़ीकरण और सीढी निर्माण, समाज ने जताया नपाध्यक्ष का आभार

बालाघाट. आदिवासी समुदाय बड़ा ही भोला होता है तथा अपने प्रति किए गए सद् व्यवहार के लिए भी कृतज्ञता व्यक्त करने से नहीं चूकता. इसी कड़ी में बालाघाट नगरीय क्षेत्र के आदिवासी जनजातीय समुदाय (आईपीएफ महिला मंडल) के भाई, बहनो में श्रीमती निर्मला ठाकुर, सुश्री रमा तेकाम,  सरिता मड़ावी, राम मेरावी तथा डॉ. घनश्याम परते, 18 अगस्त को नपाध्यक्ष के घर पहुंचे और यहां उन्होंने वीरांगना रानी दुर्गावती चौक पर नगर पालिका परिषद की ओर से किए गए सुदृढ़ीकरण कार्य, स्टील सीढ़ी निर्माण के लिए नपाध्यक्ष का सहृदयता से पुष्पगुच्छ भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया. नगर पालिका अध्यक्ष ने उनके धन्यवाद के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि नपाध्यक्ष होने के नाते मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानती हूॅं की राष्ट्रनायिका वीरांगना महारानी दुर्गावती जी के सम्मान में मुझे कुछ सेवा करने का सौभाग्य मिला.  


Web Title : NAPA HAS STRENGTHENED THE RANI DURGAVATI STATUE SITE AND BUILT A STAIRCASE, THE SOCIETY EXPRESSED GRATITUDE TO THE NAPA