श्रीराम ट्रांसपोर्ट फायनेंस कंपनी लिमिटेड ने विद्यार्थियांे को किया छात्रवृत्ति का वितरण, 45 वर्षो से कंपनी कर रही ग्राहकों की सेवा-संतोषसिंह

बालाघाट. श्रीराम ट्रांसपोर्ट फायनेंस कंपनी द्वारा शुक्रवार 18 अक्टूबर को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सीएसआर के तहत छात्रवृत्ति योजना के चेक वितरित किये गये. जिसमें बालाघाट के 8 वीं से लेकर 12 वीं तक अध्ययनरत मेधावी प्रथम श्रेणी प्राप्त विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप चेक वितरित किये गये. यह श्रीराम ट्रांसपोर्ट कंपनी की प्रोत्साहन देने वाली योजना है, इस आयोजन में सम्मान प्राप्त सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना एवं मेहनत, लगन से शिक्षा ग्रहण कर अपना, परिवार, गुरू और देश नाम रोशन करने का आशीर्वाद अतिथियों ने बच्चों को दिया.

कंपनी के रिजनल बिजनेस हेड संतोष सिंह ने कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में बताया कि कंपनी द्वारा यह कार्यक्रम संपूर्ण भारतवर्ष में आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विगत 45 वर्षो से कंपनी प्रगतिपथ पर अग्रसर होकर अपने ग्राहकों को लगातार सेवायें देते आ रही है. कंपनी अपने ग्राहकों के बच्चों के साथ, साथ अन्य मेरिट प्राप्त विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करती है, आने वाले वर्षो में कंपनी द्वारा आईटीआई एवं पॉलीटेक्निक के प्रथम श्रेणी मेधावी विद्यार्थियों को भी छात्रवृत्ति प्रदान करेगी. साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र, छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी.  

बालाघाट ब्रांच हेड प्रहलाद पटले ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कंपनी के रिजनल बिजनेस हेड संतोष सिंह, यातायात थाना प्रभारी गौरव बुंदेला, डॉ. अजीत गनवीर, सेवानिवृत्त शिक्षक रविन्द्र श्रीवास्तव, ट्रांसपोर्ट एशोसिएशन अध्यक्ष प्रवीण मेश्राम, व्यवसायी विजय अग्रवाल उपस्थित थे. जिन्होंने छात्र, छात्राओं को शुभकामनायें देते हुए उन्हंे छात्रवृत्ति चेक एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया.

उन्होंने बताया कि कंपनी के द्वारा भविष्य में, और भी शिक्षा के क्षेत्र में स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी. इस दौरान कंपनी कलेक्शन मैनेजर रेवाशंकर ठाकरे, अधि. महेश चौहान, लांजी ब्रांच मैनेजर विनोद लिमजे, वारासिवनी ब्रांच मैनेजर निलेश सोनी, बैहर ब्रांच मैनेजर चंद्रशेखरसिंह, वारासिवनी कलेक्शन मैनेजर योगेन्द्र बैरागी, बैहर कलेक्शन मैनेजर दिपक सोनबिरसे, तारिक तनवीर, संजय बांगड़े एवं कर्मचारी, विद्यार्थी, अभिभावक, नागरिक एवं कंपनी के कस्टमर उपस्थित थे.


Web Title : SRIRAM TRANSPORT FINANCE COMPANY LIMITED DISTRIBUTED SCHOLARSHIPS TO STUDENTS, SERVING CUSTOMERS FOR 45 YEARS.