सूर्य नमस्कार की प्रतिमाओं में सुधार, धूल खा रही प्रतिमाओं पर किया गया रंगरोगन

बालाघाट. 11 जनवरी को नगरीय क्षेत्र में आम्बेडकर चौक से जयस्तंभ चौक के मार्ग में बने डिवाईडर में लगी सूर्य नमस्कार की क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं में सुधार के साथ ही धूल खा रही प्रतिमाओं पर रंगरोगन किया गया.   दरअसल, गत दिवस, इस खबर को प्रकाशित किया गया था. जिसके बाद 11 जनवरी को धूल खा रही प्रतिमाओं पर ना केवल रंगरोगन किया गया, बल्कि क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं के टूटे भाग को कवर से टांके लगाकर उनमें सुधार कार्य किया गया.  प्रतिमाओं के सुधार कार्य में जुटे बाबु खान ने बताया कि प्रतिमाओं के क्षतिग्रस्त भाग के आकार बनाकर, उसे स्क्रु और तार के टांके से फिट गया. जिसके बाद प्लास्टर पुट्टी के माध्यम से उस भाग को मजबूत किया जाकर उसमें रंगरोगन किया जा रहा है.  

दरअसल, 8 नवंबर 2019 में तत्कालीन कलेक्टर दीपक आर्य के कार्यकाल में लगी, इन प्रतिमाओं के लिए, नगरपालिका ने 9 लाख 24 हजार रूपए की राशि खर्च की थी. 31 अक्टूबर 2024 को दीपावली की रात, पांच युवाओं ने दो प्रतिमाओं पर बम रखकर फोड़ा था, जिसमें प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त हो गई थी. तब से प्रतिमाएं क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी और जो अन्य प्रतिमाएं लगी थी, वह धूल खा रही थी. चूंकि कल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर जिला प्रशासन, योग आयोग और अन्य स्वयंसेवी, सामाजिक और स्कूली संस्थाओं के साथ मिलकर सूर्य नमस्कार के बड़ा आयोजन कर रहा है. जिससे लगी सूर्य नमस्कार की विभिन्न मुद्राओं को प्रदर्शित करती, इन प्रतिमाओं में अब तक कोई सुधार नहीं होने पर सवाल खड़े हो रहे थे. हालांकि शनिवार को क्षतिग्रस्त प्रतिमाओं में सुधार और रंगरोगन का कार्य होते दिखाई दिया.


Web Title : SURYA NAMASKAR STATUE REFORMED, DUST GATHERING STATUES PAINTED