महिला की संदेहास्पद मौत

बालाघाट. लांजी थाना अंतर्गत पूर्वाटोला निवासी 42 वर्षीय महिला संगीता पति पालकुमार बांगड़े घर के पीछे जली हालत में मिली. आज सुबह लगभग 5 बजे परिजनों ने जब महिला संगीता अपने कमरे में नहीं दिखी तो, उसकी तलाश की, जो घर के पीछे जली हालत में दिखाई दी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर लांजी अस्पताल पहुंचे, जहां से उसे रिफर पर जिला चिकित्सालय लाया जा रहा था, इस दौरान ही उसकी मौत हो गई.

बताया जाता कि महिला के तीन बच्चे है, 22 जुलाई की रात खाना खाने के बाद सब सो गये थे. महिला संगीता अपने कमरे में सोई थी, सुबह महिला के पति पालकुमार को उसकी भाभी ने जानकारी दी गई कि संगीता अपने कमरे में नहीं है. जिसकी तलाश करते हुए जब परिजन घर के पीछे पहुंचे तो वह आग से गंभीर रूप से झुलसी हुई पड़ी थी. जिसे लेकर पति पालकुमार का कहना है कि उन्हें पत्नी के आग से जलने की कोई जानकारी नहीं है. जिसको लेकर संदेह पैदा हो रहा है कोई महिला यदि स्वयं आग लगाती भी है तो आग के बाद उसका शोर मचाना जायज है और घर के पीछे महिला जल रही हो और घर के लोगो को इसकी जानकारी नहीं होना, कई सवालों को जन्म देता है. बहरहाल बालाघाट जिला चिकित्सालय में मृत हालत में लाई गई महिला संगीता के मृत होने की जानकारी मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मामले की अग्रिम जांच लांजी पुलिस द्वारा की जायेगी.


Web Title : SUSPICIOUS DEATH OF WOMAN