मांगो को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये अध्यापक,स्कूलो में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित

बालाघाट. पुरानी पेंशन बहाली, क्रमोन्नति एवं पदोन्नति, गुरूजी की वरिष्ठता सूची जारी करने और अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर 14 सितंबर से आजाद अध्यापक संघ के बैनर तले जिले में अध्यापक साथी, अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. जिससे स्कूलो में बच्चों की पढ़ाई पर इसका असर पड़ा है और पढ़ाई प्रभावित हुई है.  गौरतलब हो कि विगत 13 सितंबर को भोपाल में आजाद अध्यापक संघ के बड़े प्रदर्शन के बाद 14 सितंबर से जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉको में अध्यापक साथी हड़ताल पर चले गये है.  

आजाद अध्यापक संघ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पारधी ने बताया कि विगत लंबे समय से हमारी मांग को सरकार अनसुना कर रही है. विगत 4 सितंबर को भी हमारे द्वारा शांतिपूर्वक रैली आंदोलन के माध्यम से दिये गये ज्ञापन पर सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं की. वहीं गत 13 सितंबर को भोपाल में मांगो को लेकर आंदोलन कर रहे अध्यापक साथियों पर बर्बरतापूर्वक कार्यवाही की गई और महिला अध्यापकों को भी नहीं छोड़ा. जिसके बाद प्रांतीय निर्देश पर आज 14 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रारंभ कर दी गई है. बालाघाट ब्लॉक सहित सभी ब्लॉको में साथी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये है. हमारी मांगो को जब तक सरकार मानती नहीं है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि लगभग जिले में दो हजार साथी हड़ताल पर है और आगामी समय में इनकी संख्या और बढ़ेगी.


Web Title : TEACHERS GO ON INDEFINITE STRIKE OVER DEMANDS, CHILDRENS EDUCATION AFFECTED IN SCHOOLS