स्वच्छता पखवाड़ा में रेलवे स्टेशन के फ्लेटफार्म में अधिकारी और स्वयंसेवी संस्थाओं ने लगाई झाडु, नागपुर डिवीजन के वरिष्ठ मंडल डीजल यांत्रिकी विभाग के अभियंता कर्माकर रहे शामिल

बालाघाट. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान को जन-जन तक ले जाने भारतीय रेलवे 16 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मना रहा है. इसी कड़ी में आज 20 सितंबर को नागपुर डिवीजन के वरिष्ठ मंडल डिजल यांत्रिकी विभाग के अभियंता देवनाथदास कर्माकर की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन प्रबंधक एच. एल. कुशवाह और रेलवे विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं स्वयंसेवी संस्था सिंधु सेना के युवाओं द्वारा रेलवे स्टेशन बालाघाट में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसके तहत रेलवे फ्लेटफार्म में झाडु लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया.  

इस दौरान नागपुर डिवीजन के वरिष्ठ मंडल डीजल यांत्रिकी विभाग के अभियंता श्री कर्माकर ने उपस्थित क्रिड्स स्कूल के बच्चों, यात्रियों और आम नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई. जिसमें उन्होंने सफाई से स्वयं और आसपास के माहौल को स्वच्छ बनाये रखने की शपथ दिलाई. उन्होंने कहा कि जहां माहौल स्वच्छ होगा, वह पूरा क्षेत्र निरोगी होगा. इसलिए हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है.  

इस दौरान रेलवे विभाग अधिकारी, स्कूल के बच्चे और सिंधु सेना अध्यक्ष संजय लालवानी, सुमित मंगलानी, विशाल मंगलानी, सुमित आडवानी, अंकित वाधवानी, वकील वाधवा, दिनेश छाबड़ा, सतीश सचदेव, सुमित आडवानी, सतीश गंगवानी, विनोद सत्तानी सहित अन्य लोग मौजूद थे.  


Web Title : THE FLATS OF THE RAILWAY STATION AT SANITARY PAKHWARA INCLUDED OFFICIALS AND NGOS ENGAGED IN KARMAKAR, SENIOR DIVISIONAL DIESEL MECHANICS DEPARTMENT OF JHADU, NAGPUR DIVISION.