पाकिस्तान में सिंधी मेडिकल छात्रा की हत्या को आत्महत्या बता रही सरकार-विशाल, सिंध प्रांत में हिन्दु सिंधीयों को प्रताड़ित कर रही पाक सरकार

बालाघाट. पाकिस्तान की एक और नापाक हरकत पर आज पूरे देश में सिंधी समाज आंदोलित और आक्रोशित है. पाकिस्तान के सिंध प्रांत में सिंधी समाज की मेडिकल छात्रा जो पढ़ाई के लिए हॉस्टल में रह रही थी, उसकी हत्या को सरकार आत्महत्या बताकर जांच नहीं कराना चाहती है, यही नहीं बल्कि आये दिन हिन्दु सिंधीयों पर अत्याचार हो रहे है उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है. यह बात मेडिकल छात्रा कु. नम्रता चंदानी की हत्या को लेकर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए सिंधु सेना के प्रदेश मंत्री विशाल मंगलानी ने कहा कि पाकिस्तान की नम्रता चंदानी की हत्या को लेकर रवैया बेहद ही असंवेदनशील है और उनकी सरकार लगातार अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करने का काम कर रही है. इससे पहले भी पाकिस्तान में बंदूक की नोक पर सिंधी समाज की बच्चियों का जबरन निकाह कराया जा रहा है, वहां अल्पसंख्यक सिंधी समाज जीवन, शिक्षा और अस्मत के लिए लड़ रहा है.  

उन्होंने कहा कि भारत सरकार पाकिस्तान में मेडिकल छात्रा और सिंधी समाज की बेटी नम्रता चंदानी की हत्या की निष्पक्ष जांच करायें, ताकि पाक सरकार की नापाक हरकत का पूरी दुनिया तमाशा देखे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक के रूप में रह, रहा सिंधी समाज भयभीत और आशंकित है, उसका जीवन पाकिस्तान के जेहादी और रक्त के प्यासे दरिंदो के हाथ में है. जिसे सुरक्षा देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद पूरा सिंधी समाज आक्रोशित है.

Web Title : PAK GOVT HARASSING HINDU SINDHIS IN SINDH PROVINCE, DESCRIBING KILLING OF SINDHI MEDICAL STUDENT IN PAKISTAN AS SUICIDE