फाउंडेशन की टीम ने बांटी राहत सामग्री और कंबल, बच्चों को स्कूली बैग और टी-शर्ट

बालाघाट. प्रबुद्ध तथागत फाउंडेशन बोरी लालबर्रा की टीम 24 दिसंबर को जिला मुख्यालय से 90 किमी दूर बिरसा विकासखंड के नवनिर्मित ग्राम पंचायत पितकोना के नक्सल प्रभावित गांव मुंडा पहंुची. जहां फाउंडेशन के सचिव महेंद्र मेश्राम, सहयोगी पत्रकार रफी अंसारी, अभिनव सिंगमारे, हितेश चौहान, यमलेश बंजारी, राहुल टेंभरे, संजय अजित, मानकचंद नागेश्वर, चिंतरंजन नेरकर ने शिविर में उपस्थित ग्राम मुंडा, सोधनडोंगरी, तुम्मा, पितकोना सहित अन्य आदिवासी ग्रामीणो को सरपंच पति चंदनसिंह उईके की उपस्थिति में 100 नग कंबल, 100 नग राहत सामग्री, छात्रो को 25 नग स्कूली बैग एवं टी-शर्ट का वितरण किया गया.  

इस अवसर पर पुरूष और महिलायें और बच्चे उपस्थित थे. शिविर में सोनगुड्डा के पूर्व सरपंच तातूसिंह धुर्वे, जनपद सदस्य, कलम सिंह वरकडे, जैयपाल सिंह वरकडे, गौतम पंद्रे, पंचल सिहं उईके पंच, पुरनसिंह मसराम सहित अन्य लोग उपस्थित थे. ठंडी के मौसम में प्रबुद्ध तथागत फांउन्डेशन के द्वारा शिविर का आयोजन कर ठंड से बचने के लिये कंबल और गर्म कपडो को वितरण का कार्य लगातार किया जा रहा है. वनांचल क्षेत्र के गांव में आयोजित ठंड के मौसम यह छटवां शिविर था और भविष्य में जारी रहेगा.  


Web Title : THE FOUNDATIONS TEAM DISTRIBUTED RELIEF MATERIALS AND BLANKETS, SCHOOL BAGS AND T SHIRTS TO CHILDREN