निर्दलीय प्रत्याशी मानक बर्वे को नपा उपाध्यक्ष की बनाने की समाज ने की मांग

बालाघाट. नगरपालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन तिथि की घोषणा होने के साथ ही सरगर्मी तेज हो गई है. चंूंकि नगरपालिका बालाघाट मंे भाजपा के पास बहुमत है, इसलिए यह साफ है कि यहां अध्यक्ष भाजपा का होगा. अब भाजपा किसे अध्यक्ष बनायेगी, यह तो तय नहीं है लेकिन अध्यक्ष के लिए भाजपा में जमकर खींचतान है, वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सदस्यों पर कमलनाथ द्वारा फैसला छोड़े जाने के बाद उनकी तरह ही बालाघाट में भाजपा के नेता गौरीशंकर बिसेन ने भाजपा में अध्यक्ष के लिए निर्णय पार्षदों पर छोड़ दिया है. हालांकि आगामी दिनो में यह तय हो जायेगा कि अध्यक्ष कौन होगा. फिलहाल भाजपा में नगरपालिका अध्यक्ष को लेकर सरगर्मी तेज है, वहीं उपाध्यक्ष को लेकर भी मांग उठने लगी है, वार्ड क्रमांक 21 से आयोग अध्यक्ष के चहेते दिलीप चौरसिया को हराकर नगरपालिका पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी मानक बर्वे को उपाध्यक्ष बनाने की मांग, मांझी मछुआ समाज ने की है. समाज के संरक्षक श्याम साधक महाराज ने बताया कि मांझी समाज, ओबीसी होने के साथ ही एक पिछड़ा समाज है, खुशी की बात है कि बालाघाट नगरपालिका में समाज के प्रतिनिधि के रूप में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मानक बर्वे निर्वाचित हुए है, हमारी पार्टियों से मांग है कि जो भी समाज के हमारे निर्वाचित पार्षद प्रतिनिधि मानक बर्वे को अध्यक्ष बनाता है, तो जिले में लगभग एक लाख 30 हजार मांझी मछुआ समाज, आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में उनके साथ खड़ा नजर आयेगा अन्यथा समाज खिलाफत भी करने से पीछे नहीं हटेगा.

वहीं नवनिर्वाचित पार्षद मानक बर्वे ने बताया कि समाज की कई समस्यायें है, जिसे अध्यक्ष होने के नाते वह संबंधित मत्स्य विभाग के सामने रख चुके है लेकिन अधिकारी, समस्याओं को सुनते नहीं है, ऐसे में यदि समाज के प्रतिनिधि के रूप में मुझे नगरपालिका उपाध्यक्ष बनाया जाता है तो निश्चित ही समाज आगे बढ़ेगा और समाज को होने वाली समस्याओं का निराकरण होगा और समाज भी उस पार्टी के साथ विधानसभा और लोकसभा में खड़ा नजर आयेगा.


Web Title : THE SOCIETY HAS DEMANDED THAT INDEPENDENT CANDIDATE MANAK BARVE BE MADE THE NAPA VICE PRESIDENT.