जिले में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, एक्टिव मरीजों की संख्या 64 हुई

बालाघाट. जिले में फिर कोरोना के नये मामले सामने आ रहे है. 21 मार्च को जिले के 17 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. बालाघाट जिले में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 64 हो गई है. 21 मार्च को कोरोना के 06 मरीजों के ठीक हो जाने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि बालाघाट जिले में अब तक कुल 3318 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इनमें से 3240 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है और 14 मरीजों की मृत्यु हो गई है. 21 मार्च को प्राप्त रिपोर्ट में जिले के 17 मरीजों के सेंपल कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इस प्रकार अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 64 हो गई है. इनमें से 543 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है और 10 मरीजों को आईसोलेशन बेड पर रखा गया है. जिले में अब तक कोरोना टेस्ट के लिए 88 हजार 914 सेंपल लिये जा चुके है.


Web Title : THE SPEED OF THE CORONA GROWING IN THE DISTRICT, THE NUMBER OF ACTIVE PATIENTS 64