64 हजार से ज्यादा रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त

बालाघाट. अवैध मदिरा विनिर्माण, संग्रहण विक्रय एवं परिवहन की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार जिले में सतत छापामार कार्यवाही की जा रही है. इसी कड़ी में आज 22 मार्च को कलेक्टर के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी विनोद कुमार खटीक के मार्गदर्शन में परसवाड़ा, रामपायली एवं कटंगी के जंगलों में छापामार कार्यवाही कर 64 हजार 800 रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त की गई है.

सहा. जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर आबकारी वृत्त बालाघाट के ग्राम परसवाड़ा एवं रामपायली के जंगल से 160 किलो ग्राम महुआ लाहन एवं आब. वृत्त कटंगी के जंगल एवं नदी किनारे से 650 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया है. इसी प्रकार वृत्त लांजी अंतर्गत वारी डेम के तटीय ग्राम खराड़ी एवं पांढरी थाना बहेला के डेम किनारे झाड़ियों के बीच में अवैध कच्ची शराब बनाने के अड्डे से 09 प्लास्टिक के बोरियों में भरे 270 किलो ग्राम, इस प्रकार कुल 1080 किलो ग्राम कच्ची शराब बनाने योग्य तैयार महुआ लाहन बरामद कर जप्त किया गया.

मौके पर आरोपी न मिलने से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत 06 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है और जप्त महुआ लाहन का सेंपल लेकर शेष लाहन मौके पर नष्ट किया गया. जप्त महुआ लाहन की कीमत लगभग 64 हजार 800 रुपये है. इस कार्यवाही में आब. उपनिरीक्षक रमाकांत बघेल, केशव उइके, मदनसिंह कुलस्ते तथा वृत्त बालाघाट, लांजी एवं वृत्त कटंगी के हमराह स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है.


Web Title : MAHUA LAHAN AND RAW LIQUOR WORTH OVER 64 THOUSAND RUPEES