मोटर सायकिल में गांजा ला रहे थे आरोपी, महिला अधिकारी की टीम ने आरोपियों को धर दबोचा, 3.516 किग्रा गांजा बरामद

बालाघाट. जिले में नशे के खिलाफ हो रही लगातार कार्यवाही में तीन दिनों में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में वारासिवनी अनुविभाग अंतर्गत महिला अधिकारी एसडीओपी श्रीमती माणमकणि कुमावत ने मेंदहीवाड़ा की ओर से वारासिवनी की ओर मोटर सायकिल से गांजा लेकर आ रहे तीन आरोपियों किरनापुर थाना अंतर्गत नक्शी निवासी 42 वर्षीय चैनलाल पिता स्व. नेतलाल बोपचे, वारासिवनी बैगा मोहल्ला निवासी 19 वर्षीय चित्रांश उर्फ ओम पिता गजेन्द्र श्रीवास्तव, वारासिवनी वार्ड क्रमांक 13 निवासी बिट्टु उर्फ निलेश नागेन्द्र निवासी पुलिस ने 70 हजार अनुमानित कीमत का 3. 516 किलोग्राम गांजा सहित इतनी ही कीमत की मोटर सायकिल बरामद की है.  

व्हीआईपी ले-आउट प्लाटिंग वारासिवनी से आरोपियों को मोटर सायकिल में गांजा लाते पकड़ा गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर विवेचना में लिया है.  आरोपियों को मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी शंकरसिंह चौहान, उपनिरीक्षक योगेन्द्रसिंह चौहान, कार्य प्रआर. दारासिंह बघेल, कौशल शर्मा, आरक्षक आलोक बिसेन, लक्ष्मण सपाटे, पप्पु उईके, प्रमोद झारिया, राम रावेट, अंकुर गौतम सहित वारासिवनी थाना स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही.  


Web Title : THE WOMAN OFFICERS TEAM NABBED THE ACCUSED, 3.516 KG OF GANJA WAS RECOVERED.