प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर टीका महाभियान के दूसरा टीका लगाकर सिद्धांत ने दिया टीकाकरण का संदेश

बालाघाट. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्मदिन पर 17 सितंबर को कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण महाभियान में भाजपा नेता सिद्धांत पाटिल ने कोरोना का दूसरा टीका लगाकर आम जनता को टीकाकरण का संदेश दिया. नगर के जटाशंकर महाविद्यालय में निर्धारित दिवस पर कोविशील्ड का दूसरा टीका भाजपा नेता सिद्धांत पाटिल ने लगाया. इस दौरान मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन भी मौजूद थे. जिन्होंने श्री पाटिल का कोविड टीका लगाने पर उत्साहवर्धन किया.  

कोविड टीका के दोनो डोज लेने के बाद भाजपा नेता सिद्धांत पाटिल ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी लोगों को कोविड वैक्‍सीन का टीका लगाना जरूरी है. कोरोना वायरस संक्रमण का भयावह रूप हम सभी ने देखा है. कोरोना संक्रमण के कारण बहुत से लोगों की जान चली गई है और कुछ लोगों का पूरा परिवार ही इस महामारी की भेंट चढ़ गया है. कोई भी व्यक्ति इस महामारी को हल्के से न ले और इससे बचने के लिए टीकाकरण केन्द्र पर जाकर कोविड वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाये. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अब तक टीका नहीं लगवाया है वे पहले प्रथम डोज और निर्धारित दिवस पर दूसरे डोज का टीका अवश्य लगवायें. ताकि वे अपने स्वयं, परिवार, समाज, जिले, प्रदेश और देश की कोरोना महामारी से बचाव में भागीदारी निभाये.

Web Title : THEORY SENDS MESSAGE OF VACCINATION BY VACCINATING MAHAVIYANS SECOND VACCINE ON PMS BIRTHDAY