सूने मकान से चोरो ने उड़ाये नगदी और जेवर

बालाघाट. नगर के वार्ड क्रमांक 4 सुषमा ले आउट में निवासरत एक बर्तन व्यापारी के सूने मकान से चोरो ने नगद रूपये और जेवरात सहित लगभग डेढ़ लाख रूपये की चोरी कर ली. मिली जानकारी अनुसार भरवेली में निलिख स्टील के नाम से बर्तन की दुकान का संचालन करने वाले अशोक वाधवानी विगत मंगलवार 16 जुलाई को पूरे परिवार के साथ वर्धा गये हुए थे. जहां से आज जब पूरा परिवार वापस घर लौटा और गेट खोलकर देखा तो घर के सामने के दरवाजे का लॉक टूटा हुआ था. जिससे किसी अनहोनी की आशंका के बाद जब परिवार ने घर के अंदर प्रवेश किया तो घर के अंदर का माहौल पूरी तरह से अस्तव्यस्त था. घर के बेडरूम में रखे आलमारी के कपड़े बिखरे थे और आलमारी में रखे नगद रूपये और जेवर गायब थे. जिसके बाद व्यापारी ने अशोक वाधवानी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी महेन्द्रसिंह ठाकुर हमराह स्टॉफ के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया. घटना की बारिकी से तफ्तीश के लिए पुलिस का डॉग स्कॉड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को भी घटनास्थल पर लाकर उससे जांच कराई गई.  

हालांकि अब तक चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात चोर का पता नहीं चल सका है लेकिन व्यापारी के सुने मकान से हुई लाखों रूपये की चोरी ने एक बार फिर पुलिस गश्त और सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिये है. बहरहाल पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ लिया जायेगा.  


Web Title : THIEVES BLOWN AWAY CASH AND JEWELLERY FROM THE DILAPIDATED HOUSE