पूर्व बैहर परिक्षेत्र में झांगुल के पास पहाड़ी चट्टान पर नजर आए तेंदुए के तीन शावक, वनविभाग ने लगाया पहरा, धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे लोग

बालाघाट. पूर्व बैहर परिक्षेत्र अंतर्गत झांगुल के पास एक पहाड़ी पर सुबह तीन तेंदुआ शावकों के दिखाई देने की खबर के बाद, वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान लोगो ने मोबाईल पर उसका वीडियो भी बनाया है. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  ग्रामीणों की मानें तो जिस स्थल पर तेंदुए के शावक दिखाई दिए है, वहां नाग नागिन मेला लगता है, जिसके पास ही ठाकुर देव पूजा स्थल है. जिससे इसे लोग धार्मिक आस्था से जोड़कर देख रहे है. लोगों की मानें तो लगातार तीन वर्षो से नवरात्र  के पूर्व, यह नजारा, यहां दिखाई देता है. हालांकि इससे वनविभाग इत्तेफाक नहीं रखता है. वनविभाग का मानना है कि प्राकृतिक आवास के कारण अक्सर ऐसा हो जाता है.  

बताया जाता है कि दो शावक चेयर जैसी बनी चट्टान पर बैठे थे, जबकि एक अंदर चट्टान की गुफा में था. इस दौरान, शावक, आपस में अठखेलियां करते हुए नजर आए. बैहर एसडीओ श्री शाक्यवार ने बताया कि सुबह हमें तेंदुए शावकों के दिखाई देने की सूचना मिली थी. जिसके बाद हमने वहां वन अमले को तैनात किया है. चूंकि अनुमान है कि मादा भी आसपास ही होगी लेकिन शावकों के दिखाई देने के बाद लगी भीड़ के कारण वह पास नहीं आ सकी. संभवतः रात तक मादा, अपने शावकों के पास आकर उन्हें ले जा लेगी. जिस पर वनकर्मी नजर रखे हुए है.


Web Title : THREE LEOPARD CUBS SPOTTED ON A MOUNTAIN CLIFF NEAR JHANGUL IN EAST BAIHAR RANGE, FOREST DEPARTMENT PUTS GUARD, PEOPLE ASSOCIATED WITH RELIGIOUS FAITH