नम आंखों से दी आई मीरा समरिते को अंतिम विदाई

लांजी. नगर परिषद लांजी की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीरा ‘आई’ समरीते का 5 अप्रेल की सुबह 8 बजे अचानक हृदयगति रूकने से निधन हो गया था. जिनका अंतिम संस्कार 06 अप्रैल को नगर के कोटेश्वरधाम स्थित मोक्षधाम में सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में किया गया. वहीं आई को अंतिम विदाई देने में कोई भी पीछे नहीं रहा और जनप्रतिनिधि से लेकर नगर के गणमान्य नागरिक, श्रीमती समरिते के अंतिम दर्शन के लिये पूर्व विधायक किशोर समरिते के निवास पर पहूंचे और मृतात्मा को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की.  

6 अप्रेल को बसपा से लोकसभा प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद कंकर मुंजारे भी श्रीमती मीरा आई समरीते के अंतिम यात्रा में शामिल हुए उन्हें कांधा भी दिया. इसके पश्चात कोटेश्वर धाम स्थित मोक्षधाम में भी श्री मुंजारे अंतिम समय तक रूककर श्री समरीते को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया. उल्लेखनीय हो कि श्रीमती मीरा समरीते 2015-2020 तक नगर परिषद लांजी की अध्यक्ष रह चुकी है. जिन्होने अपने कार्यकाल में लांजी नगर को अनेक सौंगाते प्रदान की. वहीं उन्होंने एक बार विधानसभा चुनाव में भी भाग्य आजमाया था. यही नहीं बल्कि अपने नगर परिषद के कार्यकाल में खाली कुर्सी भरी कुर्सी के चुनाव में विरोधियों को पटखनी देते हुए अपनी अध्यक्षीय पद बरकरार रखा था. वहीं श्रीमती मीरा समरीते को नगर में आई के नाम से ज्यादा विख्यात थी.  श्रीमती समरिते की अंतिम यात्रा में विधायक राजकुमार कर्राहे, पूर्व विधायक सुश्री हिना कावरे, बसपा से लोस प्रत्याशी कंकर मुंजारे, लांजी जनपद उपाध्यक्ष अजय अवसरे, बालाघाट व्यवसायी देवेंद्र सिंह चंदेल, समाजसेवी राजेश मरार, हरप्रीत नीटू कौशल सहित बड़ी संख्या में लोग पहंुचे थे.

Web Title : TEARS IN TEARS BID FAREWELL TO MIRA SAMRITE