एचसीएल में काम कर रही प्रायवेट कंपनी के बस चालक की हादसे में मौत

बालाघाट. एक बार फिर देश की सबसे बड़ी ताम्र परियोजना में प्रायवेट कंपनी की लापरवाही से एक मजदूर की मौत का मामला सामने आया है. बीते माह ही एचसीएल में कार्य कर रही निजी कंपनी के दो मजदूरांे की अंडरग्राउंड में मौत की खबर के माह के अंतराल में ही एक और मजदूर की मौत ने ताम्र परियोजना प्रबंधन के निजी कंपनियों द्वारा किये जा रहे कार्यो की मॉनिटरिंग पर सवाल खड़े कर दिये है.

बताया जाता है कि 30 अप्रैल की सुबह लगभग 6 बजे थम्ब-इंप्रेशन के दौरान एकाएक वाहन के पीछे की ओर लुढ़कने से उसमें बैठे मजदूर बस से कूद पड़े, इसी दौरान चालक मोहगांव निवासी लगभग 33 वर्षीय महेन्द्र पिता रमेश मरठे भी जैसे ही गाड़ी से कूदा, वाहन असंतुलित होकर उस पर ही पलट गया. जिससे गंभीर रूप से घायल चालक महेन्द्र मरठे को तत्काल एचसीएल प्रबंधन द्वारा भिलाई भिजवाया गया लेकिन वहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसके शव को वापस लाकर बिरसा अस्पताल में उसका पीएम कराया जा रहा है.  

बताया जाता है कि जिस वक्त मजदूर खदान के अंदर जाते है और बाहर आते है, उस दौरान मजदूरों को गेट पर थम्ब इंप्रेशन करना होता है, इसी कार्य के चलते बस में आ रहे मजदूर जैसे ही गेट पर थम्ब इंप्रेशन के लिए रूके, वैसे ही चढ़ाव पर खड़े वाहन रिवर्स होकर पीछे जाने लगा. चूंकि वाहन में हेंडब्रेक नहीं होने से वाहन के पीछे जाने से बस में सवार मजदूर घबराकर बस से कूद पड़े. जिन्हंे देखकर चालक महेन्द्र भी कूदा लेकिन एकाएक बस के पलट जाने से वह उसकी चपेट में आ गया.  

हालांकि घटना की जानकारी को एक बार फिर एचसीएल प्रबंधन ने बाहर नहीं आने को लेकर काफी प्रयास किया लेकिन जल्द ही खबर एचसीएल प्रबंधन के सुरक्षा घेरे से बाहर आ गई. जिसको लेकर ना केवल मजदूरों ने बल्कि परिजनों ने भी एचसीएल में काम कर रही निजी कंपनियों के सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिये है.

बताया जाता है कि यह हादसा मिनीसर्व साल्युशन कंपनी के मजदूर बस चालक के साथ हुई है. जिसमें परिजनों ने मुआवजा की मांग की है. हालांकि कंपनी को लेकर भी जो खबरे सामने आ रही है, उसके अनुसार जानबूझकर ब्लैक लिस्टेट कंपनी को काम देने की बात कही जा रही है. सूत्रों की मानें तो एचसीएल में निजी कंपनी के रूप में काम कर रही मिनीसर्व साल्युशन कंपनी, पूर्व में डीसीएस के नाम से काम करती थी लेकिन कार्य के दौरान कंपनी के लापरवाह कार्यप्रणाली के चलते उसे ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है. जिसके बाद केवल नामक बंदलकर कंपनी, मिनीसर्व साल्युशन कंपनी के नाम कर रही थी.   मलाजखंड थाना प्रभारी जयपाल इनवाती ने बताया कि घटना सुबह लगभग 6 बजे की है, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई है. मृतक के शव को बरामद कर पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करा रही है, जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.  


Web Title : HCL BUS DRIVER DIES IN ROAD ACCIDENT