ऑटो स्पेयर्स शॉप के सामने मिस्त्री के वाहन रिपेरिंग पर कार्यवाही, तीन दुकानों को तहसीलदार की मौजूदगी में किया गया सील

बालाघाट. अब क्या स्पेयर पाटर््स की दुकान के सामने कोई मिस्त्री वाहन रिपेरिंग नहीं कर पायेगा. अतिक्रमण की जद मंे आये वाहन रिपेरिंग मिस्त्री को हटाकर उन्हें पुराने बस डिपो में शिप्ट किये जाने के बाद प्रशासन इस तरह से मुनादी करता चला आ रहा है कि काली पुतली चौक के पास से हटाये गये वाहन रिपेरिंग अतिक्रमणकारियो को व्यवसाय करने नये स्थान उपलब्ध कराया गया है, इसके बावजूद भी अतिक्रमणकारी या कोई स्पेयर पाटर््स संचालक अपने दुकान के सामने वाहन रिपेरिंग करवाते है, तो उनकी सामग्री को बरामद कर लिया जायेगा. जिसको लेकर विगत दिनों समझाईश भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दिये गई थी. जिसके बाद भी कुछ स्पेयर पाटर््स के शॉप के सामने वाहन रिपेरिंग मिस्त्री, वाहनों के सुधार कार्य में लगे थे. जिसकी कलेक्टर को शिकायत के बाद कलेक्टर ने अधिनस्थ अमले को इस पर तत्काल रोक लगाये जाने के निर्देश दिये. जिस निर्देश के तहत तहसीदार रामबाबु देवांगन, सीएमओ गजानन नाफड़े और हमराह स्टॉफ की मदद से प्रशासनिक अमले ने काली पुतली चौक के पास स्थित गणेश, केजीएन और मां शारदा ऑटो पाटर््स के सामने किये जा रहे वाहन रिपेरिंग कार्य को पकड़ते हुए दुकानो को सूचना के उल्लंघन मामले में सील कर दिया है. हालांकि सीलबंद कार्यवाही को लेकर ऐसा कोई कानून या अधिनियम की जानकारी सामने नहीं आई है और प्रशासन भी इसको लेकर गंभीर है कि किसी गरीब की दुकान को स्पेयर संचालकों की चांदी काटने के लिए बंद न किया जायें. चूंकि अतिक्रमण की जद में आये वाहन रिपेरिंग मिस्त्रियों को हटाकर अन्यत्र बसाये जाने से वाहन मालिक उनके पास न पहुंचकर ऑटो स्पेयर्स के सामने ही वाहन को बना रहे है, जिससे अन्यत्र बसाये गये वाहन रिपेरिंग मिस्त्रियों के पास कोई जा नहीं रहा है, जिसका फायदा चंद लोगांे को ही मिल रहा है.  

हालांकि प्रशासन ने इस कार्यवाही के बाद यह भी साफ कर दिया है कि यदि दुकानदार समझौते के तहत प्रशासन के शहर को व्यवस्थित किये जाने के निर्देशों या सूचनाओं का पालन करता है तो प्रशासन को उसकी दुकानदारी से कोई सरोकार नहीं है. बहरहाल इस मामले में दुकानों को सीलबंद किये जाने से दुकानदार नाराज है. वहीं दबे जुबान में प्रशासन की इस कार्यवाही की सराहना भी की जा रही है, ताकि गरीब मिस्त्रियों को भी काम मिल सकें.  

Web Title : THREE SHOPS WERE SEALED IN PRESENCE OF TEHSILDAR IN FRONT OF AUTO SPEYERS SHOP