बारिश में मस्ती में टहलता दिखा टायगर, पर्यटकों में दिखाई दी खुशी

बालाघाट. देश का प्रसिद्ध कान्हा नेशनल पार्क अपनी प्राकृतिक सौन्द्रर्यता के बीच वन्यप्राणियों की बाहुलता को लेकर देश और विदेश में पहचाना जाता है, जहां प्रतिवर्ष कान्हा में वन्यप्राणियों का दिदार करने देश और विदेश से पर्यटक यहां पहुंचते है, बारिश के इस मौसम में जब कान्हा उद्यान में पर्यटन बंद होने में कुछ ही दिन शेष रह गये है, ऐसे में मस्ती मंे नजर आते टायगरों को देखने का रोमांच भी पर्यटक महसुस कर रहे है. विगत रविवार को ही मुक्की गेट से कान्हा उद्यान में प्रवेश करने वाले पर्यटकों को अंदर चट्टान पर बैठे दो टायगरो के दिदार हुए थे. वहीं तीन बाद बाद फिर एक टायगर बारिश में मस्ती के साथ टहलता दिखाई दिया. जिसे देखकर पर्यटक, रोमांचित हो उठे और बारिश में मस्ती से टहलते हुए टायगर का वीडियो और फोटो भी पर्यटकों ने मोबाईल एवं कैमरे में कैद कर लिया. मिली जानकारी अनुसार आगामी 1 जुलाई से कान्हा नेशनल पार्क, पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जायेगा. इससे पूर्व कान्हा में पर्यटकों की संख्या अभी भी बनी हुई है. कान्हा मंे पर्यटकों को नजर आ रहे टायगरों ने उन्हें यहां रूकने पर मजबूर कर दिया है. कान्हा प्रबंधन की मानें तो जंगल में तेज बारिश के चलते टायगर बाहर आ रहे है, जिन्हें देखकर पर्यटको में खुशी दिखाई दे रही है. वन्यजीव प्रेमियों के अनुसार बालाघाट के जंगलो में टायगर की मौजूदगी, जिले को एक नई पहचान के साथ ही इसकी खूबसुरती को प्रदर्शित करती है.                                                             

Web Title : TIGER SPOTTED WALKING IN THE RAIN, TOURISTS SEE HAPPINESS