तिरोड़ी पुलिस ने तीन आरोपियों के पास से बरामद की 112 लीटर कच्ची शराब

बालाघाट. अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन को लेकर चलाई जा रहे पुलिस मुख्यालय के अभियान के तहत थाना  तिरोड़ी में पुलिस महानिरीक्षक के. पी. वेंकटेश्वर राव, पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया एवं एसडीओपी सुमित केरकट्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तिरोड़ी एवं हमराह स्टाफ के द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो जगह कार्यवाही करते हुए तीन आरोपियों के पास से 112 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद की गई.

तिरोड़ी पुलिस ने मिली जानकारी अनुसार ग्राम जामरापानी से तिरोड़ी रोड पर स्टाफ क्वार्टर के पास दो आरोपी आरोपी तिरोड़ी निवासी 30 वर्षीय सुजीत पिता सूरजलाल सहारे और जामरापानी निवासी 24 वर्षीय सुभाष पिता लालदास  बागडे़ को मोटर सायकिल में एक जूट के बोरे के अंदर रबर ट्यूब में बंधी कच्ची महुआ शराब तिरोड़ी लाते समय घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिनके पास से 57 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब जप्त की गई. इसी प्रकार एक दूसरे मामले में ग्राम तिरोड़ी बम्हनी रोड नर्सरी के पास से तिरोड़ी निवासी आरोपी 30 वर्षीय अनिल पिता अच्छेलाल कठौते के पास से सायकिल के पीछे केरियल में जूट के बोरे में रबर ट्यूब के अंदर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब लाते समय मंे पकड़ा गया. जिससे रबरट्यूब में भरी लगभग 55 लीटर जप्त की गई. दोनो ही मामले में अधिक मात्रा में शराब का परिवहन करने पर उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध थाना तिरोड़ी में धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.  

तिरोड़ी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद माननीय न्यायालय कटंगी के समक्ष पेश किया गया. जहां से तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर उपजेल वारासिवनी भिजवा दिया गया. अवैध रूप से हाथ भट्टी कच्ची शराब के परिवहन और आरोपियों को गिरफ्तार करने में तिरोड़ी थाना प्रभारी जसवंत सिंह मीणा, सहायक उपनिरीक्षक जी. एल अहिरवार, प्रधान आरक्षक तरुण सोनेकर, आरक्षक हेमंत बघेल, आरक्षक नीरज सनोडिया, आरक्षक लक्ष्मी प्रसाद, आरक्षक शिवम, महिला आरक्षक दीप्ति बघेल का सराहनीय योगदान रहा.


Web Title : TIRODI POLICE RECOVER 112 LITRES OF RAW LIQUOR FROM THREE ACCUSED