सामाजिक एकजुटता से ही होगा संगठन मजबूत, प्रगतिशील कुनबी समाज के छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह में जुटे स्वजातीय

बालाघाट. प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रगतिशील कुनबी समाज द्वारा हिन्दु हद्रय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती समारोह आज 29 फरवरी को सामाजिक बंधुओं की मौजदूगी में मनाई गई. नगर के कमला नेहरू महिला मंडल प्रेक्षागृह से जयंती समारोह पर दोपहर 1 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज की शोभायात्रा निकाली गई. जो आंबेडकर चौक, सर्किट हाउस मार्ग, हनुमान चौक, नया सराफा होते हुए इतवारी बाजार पहुंची, जहां छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शोभायात्रा गंज बाजार से होते हुए मेनरोड पहुंची, जहां से काली पुतली चौक, आंबेडकर चौक से होकर कार्यक्रम स्थल पहुंची.  

जहां मुख्य अतिथि अतिथि समाज कुनबी, कुर्मी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एल. पी. पटेल, प्रमुख अतिथि प्रदेश अध्यक्ष एवं अमरपाटन विधायक रामखिलावन पटेल, भंडारा-गोंदिया के पूर्व सांसद मधुकरराव कुकड़े, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रगतिशील कुनबी समाज के जिलाध्यक्ष इंजी. दिवाकरसिंह पटेल, समाजसेवी हर्षदभाई पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भोजराज, बाबुजी चंद्रभानसिंह पटेल, प्रो. आर. के. सिंग, घनश्याम सनोडिया, गोपाल सनोडिया, किरनापुर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा खोटेले, राकेश सचान, बेनीराम खोटेले सहित अन्य अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती, छत्रपति शिवाजी महाराज और सरदार वल्लभभाई पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया.

जिसके बाद सभी मंचासीन अतिथियो का स्वागत संगठन पदाधिकारी और बंधुओ द्वारा किया गया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि वक्ताओं ने कहा कि सामाजिक एकजुटता से ही संगठन मजबूत होगा और जो संगठन मजबूत और एकजुट होगा, वहीं समाज प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा. अतिथि वक्ताओं ने कहा कि पूरे देश में समाज विभिन्न उपजातियों में बंटा है, जिन्हें एकजुट होकर सशक्त होने की आवश्यकता है.  

शिवाजी जयंती पर मध्यप्रदेश सरकार करें अवकाश घोषित-इंजी. दिवाकरसिंह

प्रगतिशील कुनबी समाज जिलाध्यक्ष इंजी. दिवाकरसिंह पटेल ने कहा कि विगत चार वर्षो से प्रगतिशील कुनबी समाज प्रतिवर्ष भव्य रूप से हिन्दु हद्रय सम्राट छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह का आयोजन करता चला आ रहा है, जिस कार्यक्रम में प्रतिवर्ष समाज के लोग एकजुट होते है और छत्रपति शिवाजी महाराज के बताये गये मार्गो पर चलकर सामाजिक एकजुटता का परिचय देते है. मंच से जिलाध्यक्ष इंजी. दिवाकरसिंह ने घोषणा की कि आगामी वर्ष से प्रगतिशील कुनबी समाज छत्रपति शिवाजी महाराज की 19 फरवरी को जयंती पर ही मुख्य जयंती समारोह मनायेगा. इस दौरान उन्होंने सरकार में शामिल और समाज के प्रदेश अध्यक्ष अमरपाटन विधायक रामखिलावन पटेल से मांग की कि वह सरकार के समक्ष समाज की मांग रखे कि शिवाजी जयंती पर भी प्रदेश सरकार, महाराष्ट्र की तरह अवकाश घोषित करें, ताकि सभी सामाजिक बंधु अपने आराध्य की जयंती मना सकें.

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष इंजी. दिवाकरसिंह पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागवत कुथे, मनीराम भोयर, महासचिव शिवशंकर शिवणकर, कोषाध्यक्ष श्रीराम दानी, संयुक्त सचिव जयप्रकाश बेदरे, इठोबा गायधने, संगठन मंत्री सुनील खोटेले, इंजी. विरेश्वरसिंह, नीलकंठ बहेकार, श्रीपाल अंगुरे, ए. आर. थेरकर, मोहन थेरकर, चंद्रकांत बहेकार, टी. सी. भागड़कर, अरविंद पारधी दिलीप बहेकार, प्रेमलाल हाथिमारे, दिनेश लाड़े, श्री शिवचरण, लक्ष्मीनारायण झंझाड़े, सेवकराम कुथे, ताराचंद डायरे, जीवनलाल कुथे, श्री सेवकराम, कामेश्वर ढबाले, श्यामाचरणसिंह, श्रीमती लक्ष्मीबाई फुंडे, श्रीमती सीमासिंह, शालु वामनकर सहित बड़ी संख्या में बालाघाट, लालबर्रा, वारासिवनी, खैरलांजी, कटंगी, रजेगांव, किरनापुर, भानेगांव, लांजी, लिंगा सहित महाराष्ट्र से पहुंचे सामाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे.


Web Title : SOCIAL SOLIDARITY WILL ONLY MAKE THE ORGANIZATION STRONG, SELF ETHNIC AT CHHATRAPATI SHIVAJI JAYANTI CELEBRATIONS OF PROGRESSIVE KUNBI SAMAJ