आज मातृशक्ति किसी से कम नहीं, विद्युत मंडल अधिकारी, कर्मचारी पेंशनर्स एशोसिएशन ने किया पेंशनर महिलाओं का सम्मान

बालाघाट. 13 मार्च को मध्यप्रदेश विद्युत मंडल अधिकारी, कर्मचारी पेंशनर्स एशोसिएशन की बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रांतीय उपाध्यक्ष आई. डी. पटले ने बताया कि आज मध्यप्रदेश विद्युत मंडल अधिकारी, कर्मचारी पेंशनर्स एशोसिएशन की बैठक आहूत की गई थी. जिसमें विगत 25 फरवरी को प्रदेश सरकार को पेंशनर्स एशोसिएशन द्वारा सौंप गये 16 सूत्रीय मांगो के ज्ञापन के बारे में जानकारी दी गई है. वहीं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह के आयोजन के तहत महिला पेंशनर्स का सम्मान किया गया. उन्होंने कहा कि आज मातृशक्ति किसी से कम नहीं है. पेंशनर्स एशोसिएशन समय-समय पर महिला पेंशनर्स के सुख-दुःख में उनके साथ रहता है. वहीं 14 मार्च को भोपाल में पेशनर्स एशोसिएशन के किये जा रहे आंदोलन के बारे में जानकारी प्रदान की गई. साथ ही यह बताया गया कि प्रांतीय निर्देश पर जैसे भी आदेश होगा, जिला मुख्यालय में आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश विद्युत मंडल अधिकारी, कर्मचारियों के लिए सरकार ने बजट में महंगाई भत्ता को लेकर कुछ घोषणा नहीं की गई और न ही विद्युत मंडल इसको लेकर कोई कदम उठा रहा है. जो विद्युत मंडल के पेंशनर्स के साथ भेदभाव पूर्ण कार्यवाही है. आगामी समय में पेंशनर्स की सुविधाओं की मांग को लेकर हर प्रकार से संघर्ष किया जायेगा. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पेंशनर्स महिलाओं का सम्मान किया गया.  


Web Title : TODAY, MOTHER POWER IS NO LESS THAN ANYONE, ELECTRICITY BOARD OFFICERS, EMPLOYEES PENSIONERS ASSOCIATION HONOURS PENSIONERS