व्यापारियों के मालवाहक वाहन और कबाड़ी आवागमन में पैदा कर रहे समस्या, वार्ड क्रमांक 06 के रहवासियों ने सौंपा ज्ञापन, राहत दिलाए जाने की मांग

बालाघाट. शहरी क्षेत्र के बीचो-बीच होलसेल व्यापारियों के गोदाम होने से आए दिन मालवाहक वाहन आते है, यही नहीं बल्कि शहरी क्षेत्र की सड़को पर कबाड़ियो द्वारा कबाड़ को बेतरीब तरीके से रखे जाने के कारण आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही है. नगरीय क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर के लगभग 15 सौ से ज्यादी आबादी वाले क्षेत्र के लोगों को शहरी क्षेत्र से नूतन कला निकेतन और महाराणा प्रताप चौक से होकर जाने का मार्ग है, लेकिन इन दोनो ही प्रवेश मार्गो में चित्रगुप्त नगर के रहवासियों को व्यापारियों के गोदामो में आने वाले वाहनों और कबाड़ियो द्वारा कबाड़ को सड़को तक बढ़ा लिए जाने के कारण रहवासियों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लंबे समय से समस्या से जूझ रहे रहवासियों ने इसके निराकरण के लिए अब जिलाधीश का दरवाजा खटखटाकर, आवागमन में हो रही असुविधा से राहत मांगी है. जिसका हल भी रहवासियों ने प्रशासन को सुझाया है. जिस पर यदि प्रशासन अमल करता है तो चित्रगुप्त नगर के 15 सौ से ज्यादा रहवासियों की ना केवल समस्या हल हो जाएगी बल्कि नियम विरूद्ध कार्य पर भी अंकुश लग पाएगा.

आवागमन की समस्या के निराकरण की मांग को लेकर मंगलवार जनसुनवाई में राहत की मांग को लेकर पहुंचे रहवासियों ने बताया कि लोगों की आवागमन की समस्या को देखते हुए नूतन कला निकेतन मार्ग और महाराणा प्रताप मार्ग से होकर चित्रगुप्त नगर के रहवासियों को आवागमन के लिए इन दोनो मार्ग पर बड़े मालवाहक वाहनों के आवागमन अवरूद्ध कराए जाए. साथ ही सड़क तक अपने व्यवसाय को लाकर करने वाले कबाड़ियों के अतिक्रमण की जांच कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए. ताकि रहवासियों को आवागमन के साथ ही दुर्घटना का भय ना सताए. मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे पुनित श्रीवास्तव, पी. के. श्रीवास्तव, अशोक हाथिमारे, आर. एस. बंसोड़, रूपक, सुमित हाथिमारे, संजय श्रीवास्तव, शैलेष बुरडे, मुकेश मड़ावी, प्रतिक, प्रवीक बख्शी, एस. के. वर्मा सहित अन्य रहवासियों ने प्रशासन से नागरिकों के मूलभुत सुलभ आवागमन के अधिकार को दिलाए जाने की मांग की है.  


Web Title : TRADERS ARE CREATING PROBLEMS IN GOODS VEHICLES AND SCRAP MOVEMENT, RESIDENTS OF WARD NUMBER 06 SUBMITTED A MEMORANDUM, DEMANDING RELIEF