राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में आदिवासी बालक आश्रम बालाघाट को मिला प्रथम स्थान, राष्ट्रीय पय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगा

बालाघाट. राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल द्वारा राज्य स्तरीय जनसंख्या, शिक्षा, लोकनृत्य एवं खेल-प्ले प्रतियोगिता 02-03 नवम्बर को राज्य के जबलपुर संभाग में आयोजित की गई थी. जिसमे बालाघाट जिले के शासकीय आदिवासी बालक आश्रम बालाघाट (अंग्रेजी-माध्यम) के संस्था प्रमुख एम. एस. घरडे, श्रीमती वाय. पटेल, प्रीतीसिंह परिहार एवं छात्र सत्यम उइके, रत्न परते, हरेंद्र धुर्वे, योगेश मरावी, विशांत धुर्वे, सचिन तुलसिया को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. जिसके पश्चात 5 से 10 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं्र. जिसमे बालाघाट जिले का शासकीय आदिवासी बालक आश्रम बालाघाट (अंग्रेजी-माध्यम) राष्ट्रीय स्तर पर मध्यप्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा. यह बालाघाट जिले के लिए एक उपलब्धि है.


Web Title : TRIBAL BALAK ASHRAM BALAGHAT GOT THE FIRST PLACE IN THE STATE LEVEL COMPETITION, WILL REPRESENT THE STATE IN THE NATIONAL PAY COMPETITION