स्टेट कबड्डी ट्रेनिंग कैंप में जिले के रम्मत का चयन

बालाघाट. मध्यप्रदेश राज्य अंतर जिला जूनियर बालक कबड्डी चैम्पियनशीप देवास में आयोजित की गई थीं जिसमें उत्कृष्ट खेल के प्रदर्शन पर प्रदेश भर के 22 खिलाडियों का चयन देवास के खातेगांव में होने वाले स्टेट लेवल कबड्डी ट्रेनिंग कैंप के लिए किया गया है. प्रदेशभर के इन 22 खिलाडियों में बालाघाट जिले के रम्मत कोकोटे सिलेक्ट हुआ है. जो जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है. इस उपलब्धि पर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष राजेश पाठक, संघ के लांजी एवं किरनापुर प्रभारी डॉ. वेदप्रकाश लिल्हारे, संघ सचिव रमेश दीक्षित सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों ने रम्मत को ट्रेनिंग कैंप में बेहतर प्रदर्शन कर स्टेट टीम में सिलेक्ट होने प्रेरित किया.  

12 प्लेयर करेंगे एमपी का प्रतिनिधित्व

डॉ. लिल्हारे ने बताया कि देवास के खातेगांव में 15 नवंबर तक कबड्डी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा. इस शिविर में खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर मध्यप्रदेश टीम के लिए 12 खिलाडियों का चयन किया जायेगा. जो 17 से 20 नवंबर तक उत्तराखंड के ऋषिकेश में होने वाले 48 वीं जूनियर बालक राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशीप में हिस्सा लेंगे.


Web Title : RAMMAT OF THE DISTRICT SELECTED IN THE STATE KABADDI TRAINING CAMP