कार कंपनी की सर्विसिंग से परेशान वाहन मालिक ने खुद की कार को सर्विस सेंटर में लगाई आग, कंपनी सर्विस सेंटर का इंकार

बालाघाट. वारासिवनी क्षेत्र के रामपायली निवासी गीत वैष्णव ने  मारुति का वाहन खरीदा था, लेकिन नए वाहन में तकनीकी खराबी के कारण उसे सर्विसिंग सेंटर लाया था. जिसकी सर्विसिंग से खफा वाहन मालिक ने वाहन को सर्विसिंग सेंटर में ही पेट्रोल डालकर आग लगा दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.  

बताया जाता कि वाहन मालिक गीत वैष्णव ने वाहन में तकनीकी, खामियों के कारण गत दिवस, उसकी सर्विसिंग और खामियों के सुधार कार्य के लिए वाहन को सर्विस सेंटर लाया था, लेकिन कथित खराब सर्विसिंग के कारण वाहन मालिक ने वाहन को आग लगा दी. हालांकि इस मामले में सर्विसिंग सेंटर के जिम्मेदार का कहना है कि गाड़ी नई थी, जिसकी पहली सर्विसिंग के लिए वाहन मालिक उसे लेकर आया था. जिसकी वाहन की शिकायत लिखकर उसे साढ़े चार बजे का समय दिया था, लेकिन वाहन मालिक 2 बजे ही आकर वाहन पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी. जिसके बाद परिजन आकार मामले को सुलझाने की बात कर रहे है. वाहन मालिक द्वारा स्वयं आकर आग लगा देने की घटना सीसीटीवी में कैद है. हमने उन्हें छिंदवाड़ा शोरूम में जाने कहा है. हालांकि इस मामले मंे वाहन मालिक गीत वैष्णव से चर्चा करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.


Web Title : TROUBLED BY THE SERVICE COMPANYS SERVICE, THE VEHICLE OWNER SET HIS CAR ON FIRE IN THE SERVICE CENTER, THE COMPANY SERVICE CENTER DENIED